![रेलवे ट्रैक पर चल रहा था हाथी अचानक सामने आ गई ट्रेन, लोको पायलट ने ऐसे बचाई गजराज की जान (Watch Viral Video) रेलवे ट्रैक पर चल रहा था हाथी अचानक सामने आ गई ट्रेन, लोको पायलट ने ऐसे बचाई गजराज की जान (Watch Viral Video)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/08/elephant-2win-5-380x214.jpg)
Viral Video: जंगलों से सटे रेल की पटरियों (Railway Track) पर अक्सर जंगली जानवर (Wild Animals) टहलते हुए नजर आते हैं, ऐसे में उनकी जान को खतरा हमेशा बना रहता है. रेलवे पटरियों को पार करते समय कई जानवरों की मौत की खबरें भी सामने आ चुकी हैं, जबकि कई जानवर इस मामले में खुशकिस्मत भी होते हैं. इसी का उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर टहलते हुए हाथी की जान बचाने के लिए लोको पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ता है. लोको पायलट (Loco Pilot) की सूझबूझ के चलते हाथी की जान बच जाती है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजन्स लोको पायलट की प्रशंसा करने लगे. एक यूजर ने लिखा है- पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई, खासकर पायलट जिन्होंने तत्काल एक्शन लिया. एक अन्य यूजर ने लिखा है- यह एक सराहनीय काम है. बहुत-बहुत धन्यवाद. इस वीडियो को 3.5K व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यह भी पढ़ें: चलते समय शैतानियां कर रहा था नन्हा हाथी, मां हथिनी ने फिर जो किया उसे देख बन जाएगा आपका दिन (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
While working 03150Dn KanchanKanya Exp spl at 17.45 hrs today, Alert LP Sri D.Dorai & ALP Sri P. Kumar noticed One Tusker adjacent to track at KM 72/1 between Nagrakata-Chalsa & applied Emergency brake to control the train & save it. @RailNf@RailMinIndia @wti_org_india pic.twitter.com/TVyXt8HY9H
— DRM APDJ (@drm_apdj) August 25, 2021
घटना नागरकाटा-चलसा (पश्चिम बंगाल) के बीच की है. जहां लोको पायलटों ने देखा कि हाथी रेलवे ट्रैक के करीब चल रहा था और उन्होंने समय पर ब्रेक लगा दिया, जिससे गजराज की जान बच जाती है. वीडियो को अलीपुरद्वार डिवीजन, एनएफ रेलवे के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया था. इसके साथ कैप्शन लिखा गया-17.45 बजे 03150डीएन कंचनकन्या एक्सप्रेस स्पेशल पर काम करते हुए, अलर्ट एलपी श्री डी.दोराई और एएलपी श्री पी. कुमार ने नागरकाटा-चालसा के बीच केएम 72/1 पर ट्रैक से सटे एक टस्कर को देखा और ट्रेन को नियंत्रित करने और इसे बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाया.