Viral Video: हाथी (Elephant) अपने मदमस्त अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सिर्फ जंगल ही नहीं, बल्कि रिहायशी इलाकों में भी हाथियों (Elephants) का यह अंदाज देखने को मिल ही जाता है. जब हाथी अपनी धुन में होते हैं तो मदमस्त होकर चलते रहते हैं, फिर चाहे वो जंगल (Forest) हो या फिर रिहायशी इलाका (Residential Area), इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. कुछ समय पहले हाथी का एक शानदार वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था, जिसमें गजराज पटरी पर जाकर ट्रेन को रोककर अपना टशन दिखाने लगते हैं. इसी कड़ी में एक और दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी अचानक रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर पहुंच जाता है और वो पटरी (Railway Track) पर दौड़ लगाने लगता है.
इस मजेदार वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- यात्रीगण कृपया ध्यान दें, गजानन एक्सप्रेस कुछ ही समय में प्लेटफॉर्म नंबर 6 से गुजरेगी. अपने-अपने कैमरे निकाल लें और सुरक्षित दूरी बनाकर रखें. हालांकि इस वीडियो को 27 मार्च को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 22.6K व्यूज, 239 रीट्वीट्स और 2,235 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने आकर हाथी ने दिखाया टशन, हॉर्न की आवाज सुनकर भी नहीं हटा पीछे (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
यात्रीगण कृपया ध्यान दें, #गजानन_एक्सप्रेस कुछ ही समय मे प्लेटफार्म नंबर 6 से गुज़रेगी. अपने-अपने कैमरे निकाल लें और सुरक्षित दूरी बनाकर रखें...
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 27, 2021
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं, जबकि एक यूजर ने कमेंट कर बताया है कि यह वीडियो हरिद्वार रेलवे स्टेशन का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी अचानक से रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाता है और वो प्लेटफॉर्म से सटी पटरी पर तेजी से चलने लगता है. पटरी पर दौड़ लगाते हाथी को देख वहां मौजूद लोग गजराज की इस हरकत को कैमरे में कैद करने लगते हैं. वीडियो बनाते समय लोगों की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई देती है. बता दें कि पटरी पर चलता हुआ हाथी किसी को परेशान नहीं करता है और चलते-चलते चुपचाप आगे निकल जाता है.