Viral Video: वाइल्ड लाइफ सफारी (Wildlife Safari) के दौरान पर्यटक (Tourists) जंगली जानवरों (Wild Animals) को बेहद करीब से देखते हैं और इसका आनंद लेते हैं, लेकिन क्या हर बार वाइल्ड लाइफ सफारी का अनुभव रोमांचक व सुखदायी होता है? दरअसल, कई बार जंगली जानवर पर्यटकों के पीछे पड़ जाते हैं और दूर तक पीछा करने लगते हैं. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी (Elephant) पर्यटकों की जीप के पीछे पड़ जाता है. गजराज को पीछे दौड़ते देख पर्यटक अपनी जीप तेजी से दौड़ाते हैं, लेकिन आगे उन्हें एक और हाथी मिलता है, जिसके बाद पर्यटक उस हाथी के पीछे जीप दौड़ाने लगते है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को भारतीय वनसेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है-वन्यजीवों को देखना हमेशा एक खुशी का बात नहीं होती है. पर्यटकों के इस समूह के पास इस भयावह अनुभव से भरे भाग्य का एक अच्छा हिस्सा था. कृपया दूर रहें, भले ही सफारी को आकर्षक बनाया जा सकता है. एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें. जंगली किसी भी क्षण जंगली हो सकता है. यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने आकर हाथी ने दिखाया टशन, हॉर्न की आवाज सुनकर भी नहीं हटा पीछे (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Viewing wildlife is not a pleasure always.This group of tourists had a fair share of luck coming out of this horrific experience.
Please keep away even though the safaris can be alluring. And maintain safe distance even if you venture into one. Wild can be wild any moment. pic.twitter.com/k3g29tXknJ
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 15, 2021
वीडियो को शेयर किए जाने के महज एक घंटे के भीतर ही यह वायरल हो गया. इसे अब तक 2.3K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 219 लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पर्यटकों की जीप के पीछे अचानक एक गजराज दौड़ने लगते हैं और पर्यटक उससे बचने के लिए वाहन दौड़ाते हैं, लेकिन आगे उन्हें एक और हाथी मिलता है, जिसके पीछे पर्यटक जीप दौड़ाने लगते हैं. पर्यटक काफी दूर तक उस हाथी को दौड़ाते हैं.