Viral Video: हाथियों (Elephants) के दिलचस्प वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते है. जानवरों से विशेष लगाव रखने वाले लोग हाथियों के विशेषता वाले वीडियो देखना पसंद करते हैं. हाथियों की एक विशेषता यह भी है कि जिस तरह से इंसान अपने परिवार के साथ मिलकर भोजन का लुत्फ उठाता है, उसी तरह से हाथी भी अपने परिवार के साथ मिलकर भोजन का आनंद लेना पसंद करते हैं. एक ऐसा ही उदाहरण पेश करने वाला मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का परिवार (Elephants Family) एक साथ मिलकर पेड़ के पत्ते और टहनियों को खाने लुत्फ उठाते नजर आ रहा है. इस वीडियो को Nuxalbari Tea Estate द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है.
इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- हाथियों का झुंड अब यहां रात और यहां तक कि पूरा दिन बिता रहा है. यहां स्थित पूल और नदियां हाथियों को पर्याप्त पानी प्रदान करती हैं. यहां बहुत सारे पेड़ और घास हैं. वे सुरक्षित महसूस करते हैं और कुछ झपकी के लिए लेट भी जाते हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 23.4K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 103 लोगों ने रीट्वीट और 583 लोगों ने लाइक किया है.
देखें वीडियो-
Elephant herds are now spending nights & even entire days here. Our elephant pool and streams provide ample water, there are plenty of trees and grasses for forage, and because they feel safe, some even lie down for a nap! #elephantconservation #coexistence #nuxalbaritea #itseasy pic.twitter.com/uVjRrwVmLD
— Nuxalbari Tea Estate (@NuxalbariTea) June 22, 2021
वायरल हो रहे इस मनमोहक वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों का एक परिवार एक जगह पर इकट्ठा हुआ है. ये सभी साथ मिलकर पेड़ की टहनियों, पत्तों और घास को खाकर एक साथ भोजन करने का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. इस झुंड में एक नन्हा हाथी भी दिखाई दे रहा है जो रसीले पत्तों को कुतरने में व्यस्त नजर आ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और यह लोगों के दिलों को जीत रहा है.