Viral Video: हर किसी की लाइफ में कभी न कभी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. कुछ लोग चुनौतियों से इस कदर परेशान हो जाते हैं कि वो निराश हो जाते हैं, जबकि कई लोग डटकर अपने जीवन में आने वाली सभी समस्याओं का सामना करते हैं और दूसरों के लिए उदाहरण पेश करते हैं. जिंदगी हर किसी के लिए आसान नहीं होती है, बावजूद इसके उनका संघर्ष किसी न किसी के लिए प्रेरणादायी होता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें भारी बारिश के बीच एक बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) सब्जी बेचती हुई दिखाई दे रही है. महिला के इस संघर्ष को देखकर उन लोगों को हिम्मत मिल सकती है, जो बार-बार किसी न किसी वजह से डिप्रेशन (Depression) में आ जाते हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_pratimapramanick_12 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक करोड़ों लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- काश मुझे किसी तरह मौका मिल जाए इस मां की मदद के लिए जितना हो सके मैं करूंगा. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- बहुत बढ़िया है, जब तक हाथ पैर चल रहा है, दादी खुद कमा रही है ना कि लोगों से भीख मांग रही है. यह भी पढ़ें: Viral Video: दिल्ली में आवारा पशुओं का आतंक, सांड के हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिला; लोगों ने प्रशासन पर उठाए सवाल
बारिश के बीच फुटपाथ पर सब्जी बेचती बुजुर्ग महिला
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दादी भारी बारिश के बीच सड़क के किनारे फुटपाथ पर सब्जी बेच रही है. बारिश में वो एक छाते के नीचे बैठकर सब्जियां बेच रही है. इस वीडियो को देखकर समझ आता है कि बुजुर्ग महिला की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, उसे दो वक्त की रोटी के लिए इस उम्र में भी मेहनत करनी पड़ रही है. परेशानियों के बावजूद उनके चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रही है. यह वीडियो कई लोगों को संदेश दे रहा है कि छोटी-छोटी वजहों से डिप्रेशन में जाने के बजाय उसका डटकर सामना करना चाहिए.