नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी के साथ बढ़ रहा है. भारत सरकार इस महामारी को रोकने को लेकर 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है. ताकि इस महामारी को रोका जा सके. वहीं इस महामारी को लेकर सोशल मीडिया पर तरफ- तरफ के अफवाएं भी फैलाई जा रही है. न्यूज पेपर अमर उजाला के अनुसार हरियाणा के अंबाला से एक खबर है. जहां एक व्यक्ति के बारे में कहा जा रहा है कि बैंकॉक से आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने उसके घर के बाहर क्वॉरेंटाइन के पोस्टर्स लगा दिया. लेकिन शख्स के घर के बाहर क्वॉरेंटाइन के पोस्टर लगाने को लेकर वह चिढ़ गया और उस पोस्टर को वह फाड़ दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तस्वीर को आप देख सकते है. इस ट्वीट में इस शख्स के बारे में लिखा जा रहा है की वह अपनी पत्नी को बिजनेस के सिलसिले में बैंगलोर बोलकर गया हुआ था. लेकिन वह बैंकॉक चला गया. लेकिन भारत वापस आने के बाद एयरपोर्ट पुलिस जब घर पर आई तो उसके बाहर अन्य लोगों से नहीं मिलने को लेकर क्वॉरेंटाइन का पोस्टर लगा दिया गया. वहीं ट्वीट में आगे लिखा है की अब तो बिवी करोना से भी बत्तर मौत देगी. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस पर ढिंचैक पूजा ने बनाया गाना, सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़
पढ़े ट्वीट:
They went to Bangkok and told their wives that they are going to Bangalore for business...
when airport report came to police they pasted a poster on their house wall ..🤣🤣🤣🤣🤣
अब तो बिवी करोना से भी बत्तर मौत देगी!#CoronaLockdown pic.twitter.com/EBlMKMyoF3
— DskTalks (@Dsk_Talks) March 28, 2020
अमर उजाला न्यूज पेपर के अनुसार शख्स 4 मार्च को थाईलैंड से आया था. इसके लिए इन्हें घर पर रहने के निर्देश दिए गए थे. साथ ही कोई उनके घर न जाए इसके लिए उनके घर के बाहर पोस्टर लगा दिया गया था.लेकिन जब इस बात का पता व्यक्ति को लगा तो उन्होंने मौका देखते ही उस पोस्टर को फाड़ दिया. बता दें की इस महामारी को रोकने के लिए जहां भारत सरकार ने 21 दिनों के लिए देश को लॉकडाउन की घोषणा की गई है. वहीं विदेश से आने वाले लोगों को 14 दिन तक आइसोलेशन में रखा जा रहा है