गजब! मार्केट में जिप वाली साड़ी ने मचाया तहलका, अब पलक झपकते ही तैयार हो जाएंगी महिलाएं (Watch Viral Video)
जिप वाली साड़ी (Photo Credits: X)

Zip Saree Viral Video: आधुनिकता के इस दौर में लोगों की सिर्फ सोच ही मॉडर्न नहीं हो रही है, बल्कि कपड़ों के भी अलग-अलग स्टाइल आए दिन मार्केट में देखने को मिलते हैं. जहां लोग फैशनेलबल कपड़े पहनते हैं तो वहीं अब पारपंरिक परिधानों को भी नए तरीके से डिजाइन किया जा रहा है, ताकि लोग समय गवाएं बगैर झट से तैयार हो सकें. खासकर अगर साड़ी (Saree) की बात की जाए तो इसे पहनने में महिलाओं को समय लगता है, लेकिन अब मार्केट में जिप वाली साड़ी (Zip Saree) आ गई है, जिसे पहनकर पलक झपकते ही महिलाएं तैयार हो सकती हैं. इस साड़ी को बड़े आराम से किसी शर्ट की तरह पहनकर झटपट पारंपरिक तरीके से तैयार हुआ जा सकता है.

जिप वाली साड़ी के इस वीडियो को एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे साढ़े पांच लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह साड़ी उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छी है, जिनके ऑफिस प्लेस पर साड़ी का इस्तेमाल यूनिफॉर्म की तरह किया जाता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- अब मर्दों को अपनी पत्नी के तैयार होने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यह भी पढ़ें: VIRAL PHOTO: असली लूडो किंग! शादी के दौरान लूडो खेलता रहा दूल्हा, वायरल फोटो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

मार्केट में आई जिप वाली साड़ी

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला Zip वाली साड़ी को पहन रही है. इसे पहनने के लिए सबसे पहले महिला ब्लाउज के जिप को खोलती है और उसे साड़ी समेत पहनकर जिप को बंद कर लेती है. साड़ी में कमर के पास एक हुक लगा है, जिसे लगाने के बाद साड़ी का लुक पूरी तरह से कंप्लीट हो जाता है. इस साड़ी की सबसे खास बात तो यह है कि इसे पहनने के लिए ना तो ज्यादा समय की जरूरत है न ही इसके लिए ज्यादा तामझाम करना पड़ेगा. सिर्फ 10 सेकेंड में इस साड़ी को पहनकर तैयार हो सकते हैं.