Viral Video: शिकार के चक्कर में आपस में ही लड़ पड़े सभी शेर, फिर जो हुआ… देखें वायरल वीडियो
शिकार के चक्कर में आपस में भिड़े शेर (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) से जुड़े कई हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिलते हैं. जंगल की दुनिया इंसानी दुनिया से बेहद अलग है, क्योंकि यहां अपना पेट भरने के लिए एक जानवर अक्सर दूसरे जानवर का शिकार करते हैं. हालांकि कई बार जानवरों का झुंड शिकार (Prey) को लेकर आपस में ही भिड़ जाता है, जिसके चक्कर में शिकार हाथ से निकल जाते हैं. इसी कड़ी में शेरों (Lions) से जुड़ा एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें शिकार को पकड़ने के बाद उसके लिए आपस में ही शेर भिड़ जाते हैं और जैसे ही उनका ध्यान शिकार से हटता है, शिकार अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकलता है.

वीडियो को ट्विटर पर @OTerrifying नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 4.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. शिकार के लिए आपस में लड़ते शेरों को देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है और इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: शख्स ने बंदर को पत्थर फेंक कर मारा, गुस्साए जानवर ने कर दी धुनाई, देखें वीडियो

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ शेर और शेरनियां मिलकर भैंस का शिकार करने की कोशिश करते हैं. शेरों का यह झुंड शिकार को दबोच लेता है, लेकिन तभी उनके बीच झगड़ा शुरु हो जाता है और वो शिकार के लिए आपस में भिड़ जाते हैं. शेर एक-दूसरे को खदेड़ने लगते हैं, तभी शेरों को आपस में भिड़ते देख मौका पाकर भैंस धीरे से वहां से खिसक जाती है. भैंस अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकलती है और शेर एक-दूसरे का मुंह देखते रह जाते हैं.