IVF Treatment के बाद स्पर्म डोनर से हुआ प्यार, अहमदाबाद की महिला पति से रहने लगी अलग मगर प्रेमी ने किया ऐसा काम कि महिला हो गई बेहाल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Flickr, Maria Mellor)

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmadabad) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति (Husband) के कहने पर एक 45 वर्षीय महिला (Wife) ने आईवीएफ ट्रीटमेंट (IVF Treatment) के जरिए गर्भधारण किया और उसने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. इसके बाद महिला पर स्पर्म डोनर (Sperm Donor) से अफेयर का आरोप लगा तो वह अपने बेटों के साथ पति से अलग रहने लगी. बताया जाता है कि महिला को उस स्पर्म डोनर से प्यार हो गया, जो उम्र में उससे 10 साल छोटा है. खबर के अनुसार, अब उसके प्रेमी ने महिला को ठुकरा दिया है और उसके बच्चों की कस्टडी भी ले ली है. पहले पति और अब प्रेमी द्वारा ठुकराए जाने के बाद महिला दर-दर की ठोकर खाने के मजबूर है और अब उसने शेल्टर होम से मदद मांगी है. टाइम्स नाउ के अनुसार, एक हफ्ते पहले आश्रय से संपर्क करने के बाद 45 वर्षीय महिला को अब गुजरात सरकार द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर (Sakhi One Stop Center) में रखा गया है.

बताया जाता है कि महिला को वस्त्राल में रहने वाले एक शख्स से प्यार हो गया था और दोनों से शादी कर ली. शादी के चार साल बाद उन्होंने आईवीएफ तकनीक के जरिए बच्चे को जन्म देने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने एक स्पर्म डोनर की मदद ली. स्पर्म डोनर की मदद और आईवीएफ ट्रीटमेंट के जरिए इस दंपत्ति को जुड़वा बेटे हुए और बच्चों के जन्म के बाद करीब 5 साल तक दोनों खुशी-खुशी रहे, लेकिन इसके बाद महिला के पति को शराब की लत लग गई, जिसके बाद उनके वैवाहिक जीवन में कड़वाहट आने लगी. शराब के आदी हो चुके पति ने महिला पर स्पर्म डोनर से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया, जिससे दोनों के बीच झगड़े होने लगे. झगड़ों से तंग आकर महिला अपने बच्चों को लेकर पति से अलग रहने लगी. यह भी पढ़ें: 8 साल साथ रहने के बाद महिला को पता चला कि उसका पति है स्पर्म डोनर, गुस्से में पत्नी ने उठाया ये कदम

रिपोर्ट्स के अनुसार, पति से अलग होने के बाद महिला ने घरेलू नौकर के रूप में काम करना शुरू कर दिया और इस दौरान उसकी मुलाकात स्पर्म डोनर से हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी होने लगी और दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. उस स्पर्म डोनर ने महिला के बच्चों की जिम्मेदारी भी उठानी शुरू कर दी, लेकिन इस दौरान महिला दोबारा गर्भवती हो गई और जब उसने अपने प्रेमी से शादी की बात कही तो उसने मना कर दिया. वहीं लॉकडाउन के कारण महिला की नौकरी भी छूट गई और प्रेमी ने भी उसका साथ छोड़ दिया. इतना ही नहीं वह उसके दोनों बच्चों को भी साथ लेकर चला गया.

गौरतलब है कि पति से अलग होने के बाद प्रेमी ने भी महिला को ठुकरा दिया और उसके बच्चों को भी साथ ले गया. गर्भावस्था के दौरान प्रेमी द्वारा ठुकराए जाने से महिला बुरी तरह से टूट गई है. नौकरी चले जाने के कारण उसके पास कमाई का कोई साधन भी नहीं है. यहां तक कि किराया न दे पाने के कारण महिला को मकान भी छोड़ना पड़ा. अब महिला ने अभ्यम 181 से मदद की गुहार लगाई है.