8 साल साथ रहने के बाद महिला को पता चला कि उसका पति है स्पर्म डोनर, गुस्से में पत्नी ने उठाया ये कदम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

स्पर्म डोनेशन (Sperm donation) एक सराहनीय कार्य है, क्योंकि इससे न जाने कितने ही निसंतान दंपत्तियों को संतान का सुख प्राप्त होता है, लेकिन जब एक महिला को पता चला कि उसका पति स्पर्म डोनर है और वो एक या दो नहीं बल्कि 47 बच्चों का स्पर्म दाता पिता है तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. महिला ने यह सनसनीखेज खुलासा रेडिट पर किया है. जी हां, रेडिट (Reddit) पर महिला का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसने लिखा है कि उसका पति करीब 50 बच्चों का स्पर्म डैड यानी स्पर्म दाता पिता (sperm dad) है.

दरअसल, महिला अपने पति के साथ पिछले 8 सालों से रह रही है, लेकिन उसे अपने पति के 47 बच्चों के स्पर्म दाता पिता होने की बात एक हफ्ते पहले ही पता चली, जिसके बाद वो असहज महसूस कर रही है और तलाक (Divorce) लेने पर विचार कर रही है.

हालांकि महिला के पति ने यह बात बताई थी कि उसने स्पर्म बैंक को अपने स्पर्म डोनेट किए थे, लेकिन महिला को लगा उसके पति के स्पर्म डोनेट करने से कुछ बच्चे ही हुए होंगे. पति से तलाक लेने के विचार पर सुझाव पाने के लिए महिला ने रेडिट का सहारा लिया. महिला ने अपने पोस्ट में लिखा है कि उससे एक गलती हुई है कि क्योंकि उसने अपने पति से कभी यह नहीं पूछा कि उसके स्पर्म डोनेट करने से कितने बच्चे हुए हैं.  यह भी पढ़ें: पार्टनर का स्पर्म निगलने से बढ़ सकती है प्रेगनेंट होने की संभावना, वैज्ञानिकों का दावा

उसने आगे लिखा कि उस समय मैंने कहा था कि मुझे उनके  स्पर्म डोनेट को लेकर कोई परवाह नहीं है और न ही मैं जानना चाहती हूं, इसलिए इसके लिए मैं पूरी तरह से पति को जिम्मेदार भी नहीं ठहरा सकती. महिला इस बात को लेकर चिंतित है कि नियमों के मुताबिक, जब बच्चे 18 साल के हो जाते हैं तो वो अपने पिता के कॉन्टैक्ट डिटेल्स को जानने का हकदार होते हैं.

महिला ने यह चिंता जाहिर की है कि जब ये सभी बच्चे बड़े हो जाएंगे तब क्या होगा? उसने रेडिट यूजर्स से सवाल किया कि क्या वह गलत है तो इस पर ज्यादातर लोग सहमत नजर आए. लोगों ने कमेंट किया कि तलाक के लिए कदम उठाना स्वार्थी फैसला है. उन्होंने कहा कि यह स्पर्म डोनेशन था न कि आपके पति ने किसी महिला को प्रेग्नेंट करने के लिए शारीरिक संबंध बनाए. लोगों ने महिला को सलाह दी कि आपकी 8 साल की बेटी है ऐसे में तलाक लेने का फैसला एक आदर्श विकल्प नहीं है. बेहतर होगा कि आप किसी काउंसलर की मदद लें.