Baby Elephant Adorable Video: रेत की ढेर पर खेलते हुए नन्हे हाथी का प्यारा वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आपको भी आ जाएगी अपने बचपन की याद

इंटरनेट पर एक नन्हे हाथी का प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख यकीनन आपको भी अपने बचपन के दिनों की याद आ जाएगी. दरअसल, वीडियो में एक नन्हा हाथी जमकर रेत के ढेर पर मस्ती करता नजर आ रहा है और उसके बगल में उसकी मां खड़ी है. इस वीडियो को देख यकीनन हमें भी हमारे बचपन के दिनों की याद आ जाएगी.

रेत की ढेर पर खेलता नन्हा हाथी (Photo Credits: Twitter)

Baby Elephant Adorable Video: आए दिन हाथियों (Elephants) के कई दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Elephants Viral Videos) होते रहते हैं, जो यूजर्स को बेहद लुभाते हैं. इसी बीच इंटरनेट पर एक नन्हे हाथी (Baby Elephant) का प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख यकीनन आपको भी अपने बचपन के दिनों की याद आ जाएगी. दरअसल, वीडियो में एक नन्हा हाथी जमकर रेत के ढेर (Heap of Sand) पर मस्ती करता नजर आ रहा है और उसके बगल में उसकी मां खड़ी है. यह वीडियो हमारे बचपन के दिनों की याद को भी तरोताजा करता है, जब हम भी सब कुछ भूलाकर इस तरह से खेलकर खुश हुआ करते थे. इस मनमोहक वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.

आईएफएस सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- माउंट एवरेस्ट चढ़ने की तुलना में बच्चे के चेहरे पर संतुष्टि देखना बेहतर है. करीब 16 सेकेंड के इस वीडियो में रेत के ढेर पर खेलते हाथी की खुशी देखते ही बनती है और उसके चेहरे के भाव ध्यान देने योग्य हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स का दिल जीत रहा है. यह भी पढ़ें: Baby Elephant Adorable Video: अपनी छोटी सूंड की मदद से घास खाते नन्हे अनाथ हाथी का प्यारा वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आपको भी आ जाएगा उस पर प्यार

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि नन्हा हाथी अपने नन्हे-नन्हे पैरों से रेत के ढेर पर चढ़ता है और ऊपर चढ़ने के बाद उसके चेहरे पर गजब की खुशी दिखाई देती है. इसके बाद वो रेत के ढेर से मस्ती करते हुए नीचे उतरता है. नीचे उतरने के बाद वो रेत के ढेर के पास इधर-उधर मस्ती में घूमता है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी है. किसी ने लिखा है कि बच्चे तो हमेशा बच्चे ही रहेंगे, चाहे वो इंसान के हो या फिर जानवर के... एक अन्य यूजर ने लिखा है कि नन्हे हाथी सबसे प्यारे प्राणी हैं.

Share Now

\