Baby Elephant Adorable Video: इसमें कोई संदेह नहीं है कि हाथी (Elephants) सबसे प्यारे और समझदार जानवर होते हैं. आमतौर पर हाथी झुंड में रहना पसंद करते हैं और उनके बीच की एकता भी कमाल की मानी जाती है. वैसे तो इंटरनेट हाथियों (Elephants Video) के उन वीडियो से भरा हुआ जो इस प्राणी से जुड़ी रमणीय चीजों को दर्शाता है. आए दिन सोशल मीडिया पर हाथियों के मजेदार और दिलचस्प वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा अनाथ हाथी (Orphaned Baby Elephant) अपनी छोटी (Tiny Trunk) सूंड की मदद से घास (Eating Grass) खाता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो इतना प्यारा है कि आप इसे देखने के बाद न सिर्फ मुस्कुराने पर मजबूर हो जाएंगे, बल्कि नन्हे हाथी (Baby Elephant) पर प्यार भी लुटाना चाहेंगे.
इस मनमोहक वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ (Sheldrick Wildlife) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस क्लिप में नजर आ रहे नन्हे अनाथ हाथी का नाम नेलकु (Naleku) है, जो अपनी नन्हीं सूंड से घास खाने की कोशिश कर रहा है. शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ के अनुसार, हाथी जैसे-जैसे बड़े होते जाते हैं वे बड़ी मात्रा में ताजा वनस्पतियों को खाना शुरू कर देते हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि हाथी बिना किसी परेशानी के अपनी सूंड का उपयोग करके कठोर घास को भी जमीन से बाहर निकालने में सक्षम हैं.
देखें वीडियो-
Simply delicious! 🌿 As Nursery babies like Naleku get older, they begin to eat larger quantities of fresh vegetation. Watch her use her tiny, but powerful trunk, to pull the hardiest of grasses out of the ground. pic.twitter.com/rjeOTklblZ
— Sheldrick Wildlife (@SheldrickTrust) August 31, 2020
इस वीडियो के साथ शेल्ड्रिक वाइल्डलाफ ने कैप्शन लिखा है- सामान्यत: स्वादिष्ट! जैसा कि नेलकु की तरह अन्य हाथी के बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो वे बड़ी मात्रा में ताजी वनस्पतियों को खाना शुरू कर देते हैं. देखें कैसे यह जमीन से कठोर घास को निकालने के लिए अपनी छोटी सूंड का इस्तेमाल करता है. यह भी पढ़ें: Adorable Video of Baby Elephant: अपनी मां के संग-संग चलने की कोशिश करते एक दिन के नन्हे हाथी का प्यारा सा वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
वीडियो में देखा जा सकता है कि यह नन्हा हाथी जमीन से घास निकालने और उसे खाने के लिए अपनी छोटी सी सूंड का इस्तेमाल कर रहा है. करीब 13 सेकेंड के इस वीडियो में नेलकु हाथी अपनी सूंड से पहले तो घांस को अच्छे से पकड़ता है, फिर उसे खींचता है और फिर उस घास को खाने लगता है. इस हाथी के पीछे एक और हाथी भी अपनी सूंड के इस्तेमाल से घास को उखाड़कर खाते हुए दिख रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देख हाथी पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.