Adorable Video of Baby Elephant: अपनी मां के संग-संग चलने की कोशिश करते एक दिन के नन्हे हाथी का प्यारा सा वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें
मां के साथ नन्हा हाथी (Photo Credits: Twitter/SheldrickTrust)

Adorable Video of Baby Elephant: हाथियों (Elephants) के आपने अब तक कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहे नन्हे हाथी (Baby Elephant) के वीडियो को देख आपको भी उस पर प्यार आ जाएगा. दरअसल, केन्या स्थित शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट (Sheldrick Wildlife Trust in Kenya) नामक एक संगठन द्वारा लिया गया हाथियों का दिलचस्प वीडियो इंटरनेट यूजर्स को काफी लुभा रहा है. यह संगठन हाथियों के अनाथ बच्चों का संरक्षण करता है और उनका पुनर्वास करता है, लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक दिन का नन्हा हाथी अपनी मां के संरक्षण में खड़ा दिखाई देता है और जब मां चलने लगती है तो उसके संग-संग चलने की कोशिश करते हुए नजर आ रहा है.

ट्रस्ट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने हाल ही में एक दिन के नन्हे हाथी लापा (Baby Elephant Lapa) का वीडियो शेयर किया है, जो अपनी मां लेनाना (Lenana) के साथ इलाके में घूम रहा है. इस वीडियो के साथ ट्रस्ट ने कैप्शन लिखा है- पिटर पैटर, छोटे पैरों की आवाज लापा के रूप इथुम्बा के पास आया है. लेनाना हथिनी का नया नन्हा हाथी. यह भी पढ़ें: नवजात हाथी अपनी मां की देखरेख में कर रहा है चलने की कोशिश, यह प्यारा वीडियो जीत लेगा आपका दिल (Watch Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि लापा नाम का नन्हा हाथी अपनी मां के नीचे खड़ा है, जब उसकी मां पानी पीते हुए नजर आ रही है. इसके बाद जब हथिनी आगे बढ़ने लगती है तो नन्हा हाथी अपनी मां के संग-संग चलने के कोशिश करता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. ट्रस्ट के अनुसार उनके द्वारा अनाथ हाथियों को संरक्षण दिए जाने के बाद यहां जन्म लेने वाले हाथियों में लापा 37वां बेबी हाथी है.