Viral Video: अधिकांश लोग हर साल अपना बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट (Birthday Celebration) करना पसंद करते हैं. बकायदा बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन करते हैं और मोमबत्तियों को बुझाकर केक (Birthday Cake) काटकर अपना जन्मदिन मनाते हैं. मोमबत्ती (Candle) बुझाकर केक काटने की चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आती है, लेकिन मोमबत्ती बुझाते समय आपकी जरा सी लापरवाही आप पर कितनी भारी पड़ सकती है, इसका उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो में अपने 40वें बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान केक काटते समय मोमबत्ती बुझाने के दौरान महिला के बालों में आग लग जाती है, उसके बाद जो होता है वो वाकई हैरान करने वाला है.
इस वीडियो को अमेरिकन एक्ट्रेस निकोल रिची ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शेयर किए जाने के कुछ ही देर में यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल होने लगा. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 2,964,642 व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- बर्थडे सेलिब्रेशन कुछ इसी तरह का होना चाहिए… सच में आग लग गई, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- बर्थडे पार्टी के चक्कर में कोई बेवकूफी मत कीजिए. यह भी पढ़ें: Vaccine Viral Video: बस कंडक्टर की तरह सड़क पर वैक्सीन- वैक्सीन चिल्ला रहा है ये शख्स, वीडियो देख छूट जाएगी हंसी
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान निकोल रिची बर्थडे केक पर लगी मोमबत्ती को बुझाती हैं. इस दौरान उनके बाल खुले दिखाई दे रहे हैं. बाल खुले होने की वजह से मोमबत्ती बुझाते समय आग ली लपटें उनके बालों को पकड़ लेती है. कुछ ही सेकेंड में निकोल के बालों में भयंकर आग लग जाती है. इस वीडियो को देखने बाद तो यही समझ आता है कि आपकी जरा सी लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण भी बन सकती है.