Whale Viral Video: अच्छी सेहत के लिए सिर्फ इंसानों के लिए ही समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच (Health check-ups) करना जरूरी नहीं है, बल्कि ऐसा करना जानवरों के लिए भी आवश्यक है. हालांकि जानवरों के स्वास्थ्य की जांच करना एक डराने वाला मामला भी हो सकता है, क्योंकि वो जांच करने वाले इंसान को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. इस बीच बेलुगा व्हेल (Beluga Whale) के ओरल हेल्थ की जांच (Oral Health Check-Up) कराने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बेलुगा व्हेल जिस अंदाज में अपना चेकअप करवा रही है, वो काफी मनमोहक है. चेकअप करवाने के बाद वो जो आवाज निकालती है वो एक बच्चे की तरह ही आनंददायक प्रतीत होता है.
इस वीडियो को मूल रूप से मिस्टिक एक्वेरियम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया था, जिसे बाद में योर नेचर ने फिर से शेयर किया है. 7 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4,327,721 लाइक्स मिल चुके हैं और इसे पहले ही 60 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है. यह भी पढ़ें: Shark Viral Video & Pics: यूके के डेवोन कोस्ट में मछुआरे ने पकड़ी 7 फुट लंबी शार्क, तस्वीरें और वीडियो वायरल
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में अमेरिका के कनेक्टिकट में मिस्टिक एक्वेरियम की एक केयर टेकर बेलुगा व्हेल के ओरल हेल्थ की जांच कर रही है. मिस्टिक एक्वेरियम स्टेलर सी लायन और बेलुगा व्हेल के लिए काफी प्रसिद्ध है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला हर तरफ से व्हेल के मुंह की सावधानीपूर्वक जांच कर रही है और संतुष्ट होने पर वह व्हेल को शाबाशी देती हुई नजर आती है. अपने स्वास्थ्य परीक्षण के पूरा होने के बाद यह समुद्री जीव एक प्यारी सी आवाज निकालता है, जो एक छोटे बच्चे की तरह है.