जब खाने के लिए पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करने लगा भूख से बेहाल हाथी, तब हुआ कुछ ऐसा... देखें वायरल वीडियो
पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता भूखा हाथी (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस प्रकोप (Coronavirus Outbreak) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. इस बीच लॉकडाउन के दौरान लगातार जंगली जानवरों (Wild Animals) के मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आपने अब तक हाथी, बंदर, शेर समेत कई जंगली जानवरों के शानदार वीडियो तो देखे ही होंगे, अब इस कड़ी में एक और दिलचस्प वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर हाथी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे भूख से परेशान जानवर कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. दरअसल, वीडियो में एक भूखा हाथी (Hungry Elephant) खाने की तलाश में पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता दिख रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (Indian Forest Service) के ऑफिसर सुशांत नंदा (Sushanta Nanda) ने शेयर किया है.

बता दें कि इस वीडियो को सुशांत नंदा ने 11 मई को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- पेड़ पर चढ़ते हाथी का दुर्लभ वीडियो... इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और उन्होंने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

पेड़ पर चढ़ते भूखे हाथी का वीडियो-

बिशोव पराजुली (Bishow Parajuli) नाम के एक ट्विटर यूजर ने हाथी के इस वीडियो को देखने के बाद जवाब में इसी तरह का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा है- अद्भुत! इसका गवाह है जिम्बाब्वे (Zimbabwe) का माना पूल्स नेशनल पार्क (Mana Pools National Park). यह भी पढ़ें: नाले में गिरा नन्हा हाथी तो उसकी मां ने ऐसे बचाई जान, देखें दिल को छू लेने वाला यह वायरल वीडियो

हाथी का एक और वीडियो-

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भूख से बेहाल हाथी पहले एक पेड़ की तरफ देखता है, फिर उस पर चढ़ने की कोशिश करने लगता है. पेढ़ पर चढ़ने की कोशिश करते समय वो अपने दोनों पैरों पर खड़े हो जाता है और पेड़ की डाली को तोड़ लेता है, फिर नीचे उतरकर उस डाली को खाकर वो अपनी भूख शांत करता है.