Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक अनोखे "वॉकथॉन" का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों महिलाएं रंग-बिरंगी साड़ियों में डांस करते हुए सड़कों पर उतरीं. महिलाओं ने अपने हाथों में पोस्टर थाम रखे थे जिन पर लिखा था, "साड़ी में छुपी है हमारी संस्कृति". यह आयोजन सिर्फ एक फिटनेस इवेंट नहीं था, बल्कि यह एक सांस्कृतिक संदेश भी था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वॉकथॉन की शुरुआत शहर के प्रसिद्ध कमानिया गेट से हुई और यह शहर के कई चौकों और प्रमुख स्थानों से होकर गुजरा.
"वॉकथॉन" में महिलाओं ने साड़ी की खूबसूरती और इसके महत्व को प्रदर्शित किया. उन्होंने लोगों से इस भारतीय परिधान को अपनाने का आग्रह किया.
एमपी के जबलपुर में आयोजित हुआ अनोखा "वॉकथॉन"
#WATCH | Hundreds Of Women Dance Through The Streets Of Jabalpur Wearing Saree In 'Walkathon' Organised By Udaan Foundation#madhyapradeshnews #madhyapradesh #Jabalpur pic.twitter.com/v5X83z8smQ
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) November 7, 2024
इस कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं ने हिस्सा लिया और भारतीय परंपरा के प्रतीक साड़ी को गर्व से प्रस्तुत किया. रंग-बिरंगी साड़ियों में लिपटी इन महिलाओं ने भारतीय संस्कृति की खूबसूरती का प्रदर्शन किया. उनका मानना है कि साड़ी सिर्फ एक परिधान नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा का एक अहम हिस्सा है, जिसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना जरूरी है. जैसे-जैसे वे आगे बढ़ती गईं, राहगीरों ने तालियों और उत्साहवर्धन के साथ उनका स्वागत किया.