Viral Video: रील बनाने के लिए शख्स ने खतरे में डाली जान, लोग बोले', 'इसे ऊपर जाने की जल्दी है', वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
Credit -(Twitter -X)

Viral Video: सोशल मीडिया पर लोग जान जोखिम में डालकर वीडियो और रील बना रहे है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसकों देखकर आप भी इस शख्स को जमकर लताड़ लगाएंगे. पिछले कुछ दिनों में रील बनाने का क्रेज युवाओं में काफी ज्यादा बढ़ गया है. बाइक पर स्टंट, रेलवे में स्टंट, ट्रेन की पटरियों पर स्टंट , हर जगह ये युवा स्टंट करते हुए नजर आते है.

कई बार स्टंट करते हुए ये जख्मी भी हो जाते है. बावजूद इसके ये रील बनाने का इनका शौक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते है की एक युवक ड्रिल मशीन शुरू करता है और उसका अपनी आंखों पर लगा देता है और इस समय वह अपनी आंखे बंद कर लेता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है और लोग इसको जमकर लताड़ लगा रहे है. ये भी पढ़े :VIDEO: ‘गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया तो गर्दन काट दी’, बुलंदशहर कोर्ट ने हत्यारे ‘बल्लू’ को सुनाई उम्रकैद की सजा

शख्स ने किया ड्रिल मशीन के साथ जानलेवा स्टंट 

इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @rajesh_bang नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. लोग इसको भरभरकर कमेंट कर रहे है. एक ने कमेंट करते हुए लिखा,' ऊपर जाने की जल्दी है, दुसरे ने लिखा,'सिग्नल पर मिलेगा जल्दी ये, तीसरे ने लिखा ,' शुद्ध हिंदी में गाली दे सकता हूं क्या.