Elephants Viral Video: आए दिन हाथियों (Elephants) के दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिन्हें एनिमल लवर्स (Animal Lovers) बहुत पसंद करते हैं. इस बीच इंटरनेट पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों का झुंड (Herd of Elephants) नजर आ रहा है और वह एकजुट होकर अपने क्षेत्र में दाखिल हुए लोगों को भगा रहे हैं. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- जब हाथी नीले रंग का महसूस कर रहे होते हैं तो वे एक-दूसरे के साथ सूंड को ऊंचा करते हुए सहानुभूतिपूर्ण शोर करते हैं. हाथी के बच्चे को घेरने वाले तनावग्रस्त झुंड को देखें. यह अभेद्य है. एक-दूसरे के धड़ को छूते हुए, मां को विश्वास दिलाया जाता है कि हम इन अच्छाइयों को सीख सकते हैं.
वीडियो को शेयर किए जाने के कुछ घंटों बाद ही इसे अब तक 12.6K से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और 973 लाइक्स मिल चुके हैं. यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. करीब 36 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथियों का झुंड अपनी सूंड को ऊपर करके शोर करता हुआ तेजी से आगे बढ़ रहा है और उन्हें देख कुछ लोग तेजी से भागते हुए नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Shocking! हाथियों के क्षेत्र में इंसानों का अतिक्रमण, इस विशाल जानवर ने ऐसे दी पर्यटकों को चेतावनी (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
When elephants are feeling blue, they lend each other a trunk or by making sympathetic noises.
And watch the stressed herd encircling the baby calf. It’s impregnable. Touching each other’s trunk, the mother is assured that all members are with her.
Can we learn these goodies pic.twitter.com/0ugpOjHJzg
— Susanta Nanda (@susantananda3) December 9, 2020
गौरतलब है कि हाथियों के क्षेत्र में अतिक्रमण के कुछ वीडियो इससे पहले भी सामने आ चुके हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पर्यटकों को अपने क्षेत्र में देखकर हाथी ने आगे बढ़कर उन्हें अपने क्षेत्र में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी थी. उससे भी पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें हाथियों के क्षेत्र में दाखिल हुए एक शख्स को नन्हा हाथी किक मारकर भगाते हुए दिखाई दिया था.