Viral Video: स्वच्छता को लेकर कई तरह के स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं, बावजूद इसके लोग सार्वजनिक जगहों पर कचरा फेंकने से बाज नहीं आते हैं. इसके विपरित कई बेजुबान जानवरों और पक्षियों के वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जिनमें वो इंसानों को कोई न कोई संदेश देते हुए नजर आते हैं. इतना ही नहीं उनसे जुड़े वीडियो को देखने के बाद इंसानों को सीख भी मिलती है. इसी कड़ी में एक कौए का दिल जीत लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कौआ (Crow) अपनी चोंच में प्लास्टिक की बोतल (Plastic Bottle) पकड़कर डस्टबिन (Dustbin) ढूंढता हुआ नजर आ रहा है और जब उसे डस्टबिन मिल जाता है तो वो उस प्लास्टिक की बोतल को उस डस्टबिन में फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो को @TansuYegen नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- इस रावेन की तरह बनो. आपको बता दें कि रावेन कौए की ही एक प्रजाति हैं. इस वीडियो को अब तक 274.3k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- अगर पक्षी को इंसानों का कूड़ा उठाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है तो यह हमारे लिए शर्म की बात है, जबकि एक अन्य ने लिखा है- मनुष्यों को भी पक्षियों से सीख लेनी चाहिए. यह भी पढ़ें: शिकार करने के लिए मछली के पीछे पड़ी थी शार्क, लेकिन बाजी मार गया शिकारी बगुला (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Be like this raven😊 pic.twitter.com/fyMhMqBWQJ
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) July 20, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कौआ अपनी चोंच में प्लास्टिक की बोतल पकड़कर यहां वहां डस्टबिन ढूंढता है और जब उसे डस्टबिन दिख जाता है तो वो उस पर बैठता है और फिर चोंच में ली हुई बोतल को डस्टबिन में डाल देता है. इस कौए को देखकर यही सीख मिलती है कि हमें भी खुले स्थानों पर कचरा फेंकने के बजाय उसे डस्टबिन में डालना चाहिए और स्वच्छता को बनाए रखने में अपना योगदान देना चाहिए.