Viral Video: हरियाणा में आवारा मवेशियों का आतंक! युवक के पीछे दौड़ी गाय ने किया जानलेवा हमला, रेवाड़ी का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@Matrize_NC)

रेवाड़ी, हरियाणा: आवारा मवेशियों के कारण कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. कई बार ये आवारा मवेशी लोगों पर हमला कर देते है. ऐसी ही एक घटना हरियाणा के रेवाड़ी से सामने आई है. जहांपर एक गाय ने एक युवक पर हमला कर दिया. जब गाय युवक के पीछे दौड़ती है तो वह अपनी जान बचाने के लिए एक जगह पर दौड़ते हुए पहुंचता है, लेकिन गाय उसके पीछे दौड़ते हुए आती है और उसपर हमला कर देती है. इसके बाद उसको पैरों से कुचलती है. इस घटना के दौरान कुछ लोग दौड़कर आते है और गाय भगाने की कोशिश करते है, लेकिन गाय उनपर भी हमला करने की कोशिश करती है. बताया जा रहा है कि इस हमले में युवक घायल हुआ है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Matrize_NC नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Nashik Shocker: नाशिक जिले में आवारा मवेशियों का आतंक! बीच सड़क पर बुजुर्ग पर किया हमला, शख्स की हुई मौत, घटना का वीडियो आया सामने;VIDEO

गाय ने युवक पर किया हमला

बाइक से पार्क जा रहे युवक को बनाया निशाना

जानकारी के मुताबिक़ रेवाड़ी के सेक्टर-4 क्षेत्र में युवक अंशुल बेनीवाल अपने घर से पास के पार्क की ओर बाइक से जा रहा था. रास्ते में अचानक एक गाय ने उसे पीछा करना शुरू कर दिया.गाय ने पहले उसे बाइक समेत गिरा दिया और फिर जब वह भागा, तो उसे एक खाली प्लॉट में दबोच लिया.गाय ने न सिर्फ युवक को गिराया बल्कि करीब पांच मिनट तक लगातार अपने पैरों से कुचलती रही. युवक की चीखें सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन गाय का गुस्सा थमा नहीं.उसने बचाने आए लोगों पर भी हमला करने की कोशिश की.

लोगों ने मुश्किल से बचाई जान

तीन-चार लोगों ने मिलकर किसी तरह घायल अंशुल को गाय से छुड़ाया और हॉस्पिटल पहुंचाया. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है. यह घटना लोगों में दहशत और गुस्से दोनों का कारण बन गई है.

डीसी ने दिए निर्देश

रेवाड़ी के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गोशालाओं में आवारा पशुओं को भेजने की योजना पर काम तेज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिन लोगों के पालतू पशु सड़कों पर घूमते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं.