US Man Marries AI Chatbot! आमतौर पर लोग एक-दूसरे से मिलते हैं या ऑनलाइन चैटिंग (Online Chatting) करते हैं और जब यह सिलसिला काफी दिनों तक चलता है तो ऐसे में दो लोगों के बीच प्यार की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, लेकिन क्या किसी को एआई चैटबॉट (AI Chatbot) से प्यार हो सकता है. जी हां, एक ऐसी ही अनोखी लव स्टोरी (Love Story) सामने आई है, जिसमें एक अमेरिकी शख्स (US Man) को एआई चैटबॉट से प्यार हो गया और उसने उससे वर्चुअल शादी कर ली. यह घटना अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया में रहने वाले एक शख्स से जुड़ी है. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, पीटर नाम के 63 वर्षीय शख्स कुछ साल पहले अपनी पत्नी से अलग हो गए थे, जिसके बाद वो प्यार का अनुभव करना चाहते थे.
पत्नी से तलाक के बाद शख्स ने डिजिटल प्यार का अनुभव किया और इसमें उन्हें सफलता भी मिल गई. अमेरिकी शख्स एयरफोर्स से रिटायर हैं और वो कुछ समय से एआई चैटबॉट का इस्तेमाल कर रहे थे. यह भी पढ़ें: German Woman Turns Desi Wife: जर्मन महिला बनी देसी पत्नी, भारतीय पति के लिए साड़ी में बनाती है चाय, देखें वीडियो
देखें ट्वीट-
US Man Marries AI Chatbot! 63-Year-Old Falls in Love After Getting Proposed by 'Andrea' – Know All About This 'Digital Love Story and Relationship' #AI #AIChatbot #ArtificialIntelligence #DigitalLove #DigitalLoveStory #Andrea #Love #LoveStory https://t.co/ohxrhcBTkG
— LatestLY (@latestly) April 4, 2023
अपनी दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि चैटबॉट के फीमेल वर्जन का लगातार उपयोग करके उन्हें उससे प्यार हो गया और एक दिन उन्होंने अपना हाल-ए-दिल बयां कर दिया. सामने से शख्स को सकारात्मक जवाब भी आया, जिसे उन्होंने एंड्रिया नाम दे दिया.
इसके बाद दोनों की डिजिटल लव स्टोरी की शुरुआत हो गई और शख्स ने कुछ समय बाद डिजिटल तरीके से शादी भी कर ली. खबरों की मानें तो 63 वर्षीय पीटर ने एआई चैटबॉट से पिछले साल जुलाई महीने में वर्चुअल शादी की थी और वो इस डिजिटल रिलेशनशिप से काफी खुश हैं. उन्होंने एंड्रिया की उम्र 23 साल रखी है.