Fact Check: भारतीय जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और पाकिस्तानी जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अरशद नदीम की 6 साल पुरानी तस्वीर को पेरिस ओलंपिक 2024 का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर पेरिस ओलंपिक की नहीं बल्कि एशियन गेम्स 2018 की है. उस समय नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता था और कांस्य पदक जीतने वाले अरशद नदीम से पोडियम पर हाथ मिलाया था. यूजर्स अब 6 साल पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावों के साथ शेयर कर रहे हैं.
जबकि, पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा में अपने सीजन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.45 मीटर के साथ रजत पदक जीता, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम हासिल किया था.
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने क्या दावा किया?
फेसबुक यूजर खुर्शीद आलम शेख ने नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि दुनिया को असली खेल भावना देखने को मिल रही है. यह पेरिस ओलंपिक 2024 की सबसे प्यारी तस्वीरों में से एक है. पाकिस्तान के अरशद नदीम, भारत के नीरज चोपड़ा अपने ओलंपिक पदकों के साथ हाथ मिलाते हुए. हमें इस प्यार और एकजुटता की पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है. एक अन्य फेसबुक यूजर सुभाष साव ने भी वायरल तस्वीर को पेरिस ओलंपिक हैशटैग के साथ शेयर करते हुए लिखा, “यह ओलंपिक की सबसे प्यारी तस्वीरों में से एक है. भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम अपने ओलंपिक पदकों के साथ दिखे. आज लोगों को इस मोहब्बत और एकजुटता की पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है.