Viral Pics: शख्स द्वारा खरीदे गए सोफे में छिपा मिला 5 फीट लंबा सांप, वायरल तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे हैरान
सोफे से निकला सांप (Photo Credits: Instagram)

Snake Viral Pics: एक शख्स आराम फरमाने के लिए नया सोफा खरीद लाया, लेकिन उसे क्या पता था कि अगले ही पल उसे एक खौफनाक मंजर देखने को मिलेगा. दरअसल, अमेरिका (America) के फ्लोरिडा (Florida) स्थित क्लियरवॉटर (Clearwater) में एक शख्स ने नया सोफा (Sofa) खरीदा, जिसके भीतर पांच फुट लंबा सांप छुपा हुआ था. सोफे के भीतर सांप के छुपे होने की सूचना पुलिस विभाग को दी गई, जिसके बाद उसे रेस्क्यू किया गया. क्लियरवॉटर पुलिस विभाग (Clearwater Police Department) ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके बताया कि बोआ कंस्ट्रिक्टर, जिसे लाल पूंछ वाले बोआ (Red-Tailed Boa) के रूप में भी जाना जाता है, उसे रेस्क्यू किया गया है.

इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है- जीवित सांप, यहां एक कॉल है जिसे आप हर दिन नहीं देखते हैं. मर्लिन पाइंस के एक निवासी ने आज दोपहर फोन किया, क्योंकि उसके सोफे में एक सांप छुपा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारी सोफे को बाहर ले गए और सांप की स्थिति का पता लगाने के बाद उसे सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लिया गया. यह भी पढ़ें: किंग कोबरा का शिकार करने के लिए उस पर टूट पड़ा नेवला, लेकिन नागराज ने किया कुछ ऐसा कि शिकारी खुद हुआ भागने पर मजबूर (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

पोस्ट में आगे कहा गया है कि सांप 5 फीट लंबा था और उसे सोफे से हटाकर स्थानीय पालतू जानवरों की दुकान पर ले जाया गया. पुलिस ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि शख्स जब अपने घर सोफा लेकर आया तो उसे लगा कि सोफे के भीतर सांप छुपा है, जिसके बाद उसने पुलिस विभाग को सूचित किया और सांप को रेस्क्यू किया गया. सांप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.