World Beard Day 2019: दुनिया भर के पुरुषों को समर्पित है विश्व दाढ़ी दिवस, जानिए इस दिवस का इतिहास और महत्व
दाढ़ी रखने वाले दुनिया भर के पुरुषों को खास होने का एहसास दिलाने के लिए हर साल सितंबर महीने के पहले शनिवार को वर्ल्ड बियर्ड डे यानी विश्व दाढ़ी दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस साल विश्व दाढ़ी दिवस 7 सितंबर 2019 को मनाया जा रहा है.
World Beard Day 2019: आजकल लड़कों के बीच बियर्ड लुक (Beard Look) रखना एक फैशन बन गया है. आलम तो यह है कि लड़कियां भी बियर्ड लुक वाले लड़कों की तरफ ज्यादा आकर्षित होती हैं. दाढ़ी (Beard) और मूछ पुरुषों को आकर्षक बनाने में मदद करते हैं और दाढ़ी रखना पुरुषों के लिए सेहतमंद भी माना जाता है. दाढ़ी रखने वाले दुनिया भर के पुरुषों को खास होने का एहसास दिलाने के लिए हर साल सितंबर महीने के पहले शनिवार को वर्ल्ड बियर्ड डे यानी विश्व दाढ़ी दिवस (World Beard Day) के तौर पर मनाया जाता है. इस साल विश्व दाढ़ी दिवस 7 सितंबर 2019 को मनाया जा रहा है. हर साल इस दिवस को पुरुष बहुत जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं. इस दिन दाढ़ी वाले लोगों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और सभी एक मंच पर आकर एक-दूसरे की दाढ़ी की सराहना करते हैं.
विश्व दाढ़ी दिवस के खास मौके पर पुरुष एक ओर जहां दाढ़ी रखने के सुखद एहसास का आनंद लेते हैं तो वहीं कई पुरुष अच्छे बियर्ड वाले पुरुषों की सराहना भी करते दिखाई देते हैं. चलिए जानते हैं इस दिवस का महत्व और इतिहास (Significance and History of World Beard Day).
इतिहास
एक उम्र के बाद पुरुषों की दाढ़ी को उनकी मर्दानगी और सुंदरता का प्रतीक माना जाता है. दाढ़ी को पुरुषों की सामाजिक स्थिति से भी जोड़कर देखा जाता है. इसके अलावा कुछ समुदायों में इससे कई धार्मिक मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं. हालांकि कुछ लोग दाढ़ी सिर्फ फैशन के तौर पर रखते हैं, जबकि कुछ लोग अपनी संस्कृति और परंपरा को निभाने के लिए दाढ़ी रखते हैं. चाहे दाढ़ी रखना किसी परंपरा से जुड़ी हो या फिर फैशन से, लेकिन दाढ़ी रखने वाले पुरुषों के सम्मान में हर साल सितंबर महीने के पहले शनिवार को यह दिवस मनाया जाता है. हालांकि कुछ जगहों पर इस दिवस को नवंबर महीने में भी मनाया जाता है. यह भी पढ़ें: मर्दों की दाढ़ी में कुत्तों से भी खतरनाक पाए जाते हैं बैक्टेरिया, कर सकते हैं बीमार
थीम
विश्व दाढ़ी दिवस हर साल तो मनाया जाता है, लेकिन इसके लिए कोई विशेष थीम निर्धारित नहीं किया जाता है. इस साल विश्व दाढ़ी दिवस के लिए कोई थीम नहीं रखा गया है. हालांकि इस दिवस का मकसद पुरुषों को उनकी दाढ़ी से प्यार जताने और उसके महत्व से रुबरू कराना है.
महत्व
विश्व दाढ़ी दिवस को पिछले कई सालों से पारंपरिक तरीकों से मनाया जा रहा है. जैसे कि इस दिन स्पेन के दक्षिण में दाढ़ी वाले और बिना दाढ़ी वाले पुरुषों के बीच बॉक्सिंग मैच का आयोजन किया जाता है. वहीं स्वीडन में इस दिन दाढ़ी नहीं रखने वाले पुरुषों को शहर से बाहर कर दिया जाता है. हालांकि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रोस्टेट कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना है.