Child Touches PM Modi's Beard in Ayodhya: अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का एक 10 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक नन्हा बच्चा बिलकुल निश्छल भाव से पीएम मोदी की दाढ़ी को छू लेता है. यह पल बेहद दिल को छू लेने वाला है, जहां पीएम मोदी बड़ी ही सहजता और प्यार से बच्चे को दुलारते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बच्चों की मासूमियत और पीएम मोदी का स्नेह
इस वीडियो में बच्चे की मासूमियत साफ झलकती है, जो बगैर किसी हिचकिचाहट के पीएम मोदी की ओर बढ़ता है और उनकी दाढ़ी को छू लेता है. वहीं, पीएम मोदी हंसते हुए उतने ही प्यार से बच्चे को दुलारते हैं. यह दिखाता है कि पीएम मोदी बच्चों के प्रति कितने स्नेहशील हैं.
इस वीडियो ने छुए लोगों के दिल
This 10-second video is utterly mesmerizing as the kid touches PM's beard. 🥹❤️
Modi ji is popular across men, women, youth, children -- among all age groups. Children instantly feel comfortable in his company due to his super friendly and jovial nature around them. pic.twitter.com/fchO3MIW5J
— BALA (@erbmjha) December 30, 2023
हर वर्ग में लोकप्रिय पीएम मोदी
पीएम मोदी सभी वर्गों में कितने लोकप्रिय हैं. चाहे पुरुष हों, महिला हों, युवा हों या बच्चे, हर कोई उनकी ओर खिंचा चला जाता है. बच्चों के बीच तो उनकी लोकप्रियता काबिले तारीफ है. मोदी जी का सुपर फ्रेंडली और खुशमिजाज़ स्वभाव बच्चों को उनकी ओर सहज आकर्षित करता है.
यहां देखें पूरा वीडियो
आपको बता दें कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा के घर अचानक पहुंच गए. यह देख पूरी बस्ती के लोग हैरान रह गए. इस दौरान पीएम मोदी ने मीरा के हाथों की बनी चाय पी. मीरा के परिवार से पीएम मोदी ने लगभग 10-15 मिनट तक बात की. मीरा ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी हो रही है. इस मौके पर पीएम मोदी ने बच्चे को ऑटोग्राफ भी दिया. इसमें उन्होंने वंदे मातरम लिखा.