मर्दों की दाढ़ी में कुत्तों से भी खतरनाक पाए जाते हैं बैक्टेरिया, कर सकते हैं बीमार
प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: Pexels)

आजकल लंबी दाढ़ी रखने का ट्रेंड चल रहा है. ये ट्रेंड युवकों को काफी पसंद आ रहा है. दाढ़ी बढ़ाना तो बहुत आसान है, लेकिन उसकी देखभाल करना बहुत ही मुश्किल है. दाढ़ी को सेट और आकर्षक बनाने के लिए मार्केट में बहुत सारे प्रोडक्ट आ चुके हैं. किसी को ब्राउन दाढ़ी रखना पसंद है तो किसी को दाढ़ी में जेल लगाना बहुत पसंद है. युवा अपनी दढ़ी को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए हर एक कोशिश करते हैं. लेकिन उन्होंने कभी सोचा नहीं होगा कि जिस दाढ़ी को सिंचने में इतना खर्च कर रहे हैं. उसकी वजह से उन्हें खतरनाक बीमारी हो सकती है. लंबे वक्त तक दाढ़ी रखने की वजह से दाढ़ी के अंदर वाली स्किन पर डेड स्किन जमा होने लगती है. जो आगे चलकर खतरनाक फंगस का रूप ले सकती है.

वहीं लंबी दाढ़ी को लेकर एक रिसर्च की गई है, जिसमें कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए गए हैं. रिसर्च के मुताबिक मर्दों की दाढ़ी में कुत्तों से भी खतरनाक बैक्टेरिया पाए गए हैं. ये बैक्टेरिया इंसान को बीमार कर सकते हैं. रिसर्च में ये पता लगाने की कोशिश की गई कि क्या इंसानों को भी कुत्तों से पैदा होने वाले रोग का खतरा है या नहीं? जांच के लिए एमआरआई स्कैनर का इस्तेमाल किया गया. इस जांच में 18 दाढ़ी वालों के सैम्पल लिए गए और 30 कुत्तों के गले के बालों का भी सैम्पल लिया गया. जांच से पता चला कि इंसान की दाढ़ी में पाए जाने वाले बैक्टेरिया का स्तर डॉगी के बालों के मुकाबले ज्यादा है. ये रिसर्च में 18 से 76 साल के लोगों के बीच की गई. रिसर्च में कुत्तों के 30 सैम्पल्स के मुकाबले पुरुषों के 20 सैम्पल में बहुत ज्यादा बैक्टेरिया पाए गए. वहीं 7 सैम्पल्स में इन्सान के स्वास्थ्य पर खतरनाक असर डालने वाले बैक्टेरिया पाए गए.

यह भी पढ़ें: दिल की बीमारी से अगर है बचना तो रोजाना करें कम से कम इतने पुश-अप

अगर आप चाहते हैं कि आपकी दाढ़ी में खतरनाक बैक्टेरिया न पनपे तो आप लंबे समय तक दाढ़ी न रखें और एक सीमित समय के बाद काट दें. इससे दाढ़ी की स्किन के अंदर डेड स्किन भी जमा नहीं हो पाएंगे.