भारत ही नहीं दुनिया भर की नजरें 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले रामलला की मूर्ति की 'प्राण प्रतिष्ठा' के भव्य समारोह पर टिकी हुई है. इस दिव्य समारोह का भागीदार बनने हेतु देश-विदेश से भारी तादाद में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए अयोध्या का कायाकल्प किया जा रहा है. अयोध्या में रेलवे स्टेशन का भव्य नवीनीकरण और अंतरराष्ट्रीय महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे शुरू किये जा चुके हैं. शहर की सड़कें चमचमा रही हैं. अयोध्या से वापस आने वालों का कहना है कि अयोध्या का वर्तमान स्वरूप त्रेता युग की अयोध्या की कल्पना साकार कर रहा है, तो क्या अयोध्या का यह आध्यात्मिक स्वरूप उत्तर प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है? आइये जानते हैं इस संदर्भ में कुछ रोचक बातें..
दस गुना बढ़ेंगे पर्यटक!
22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में लगभग 7 हजार से ज्यादा पर्यटकों के कयास लगाये जा रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार मंदिर के खुलने यानी उद्घाटन के बाद अयोध्या विकास प्राधिकरण अगले माह प्रतिदिन 3 लाख से 5 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की उम्मीद कर रहा है. उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हवाले से कहा जा रहा है कि राम मंदिर निर्माण और विकास कार्य पूरा होने के बाद शहर में पर्यटन दस गुना से ज्यादा बढ़ जाएगा. लोगों को एक अलग अयोध्या के दर्शन होंगे. यह भी पढ़ें : Guru govind Singh Jayanti 2024: गुरु गोबिंद सिंह जो सपरिवार धर्म की रक्षार्थ शहीद हो गये! जानें उनके जीवन के प्रेरक प्रसंग!
क्या कहते हैं OYO के सीईओ?
नए साल की पूर्व संध्या पर, देश में किफायती होटलों की सबसे बड़ा चेन चलाने वाले, OYO के संस्थापक और सीईओ, रितेश अग्रवाल का दावा है कि अयोध्या-दर्शन करने आने वाले 80 फीसदी से ज्यादा लोग वहां उपयुक्त जगह तलाश रहे हैं. वहां आनेवाले पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए कह सकते हैं कि आने वाले दिनों में अयोध्या भारत का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल होने वाला है. उनके अनुसार अयोध्या में OYO ऐप उपयोगकर्ताओं में 70 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, वहीं नैनीताल में इस संख्या में 60 प्रतिशत और गोवा में 50 प्रतिशत की वृद्धि पाई गई. अग्रवाल को विश्वास है कि अगले पांच वर्षों में अयोध्या पर्यटन उद्योग का सबसे बड़ा आधार साबित होगा.
आसमान छू रही होटलों एवं लग्जीरियस टेंट की कीमत!
राम मंदिर के उद्घाटन से पूर्व ही अयोध्या में होटलों की दरें आसमान छू रही हैं. 50 फीसदी से अच्छे होटल पहले से बुक हैं. होटल के अलावा अयोध्या में निर्मित तमाम सुविधाओं से भरपूर वातानुकूलित टेंटों की कीमत भी 20 हजार से 30 हजार की दर से मिल रहे हैं. ये टेंट 20 से 27 जनवरी तक के लिए बुक हैं. अयोध्या में होटलों की बढ़ती मांग देखते हुए बड़े-बड़े ब्रांड और निवेशकों की नजरें अयोध्या पर केंद्रित हैं. जेएलएल के होटल एंड हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के प्रबंध निदेशक जयदीप डांग ने नामचीन पत्रिका को बताया कि अयोध्या में होटलों के निर्माण पर लगभग 350 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है.
प्रॉपर्टी की कीमतों में कई गुना उछाल
प्रॉपर्टी मार्केट से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, रियल एस्टेट सेक्टर में अयोध्यावासियों को न सिर्फ स्थानीय बल्कि बाहरी लोगों से भी प्रॉपर्टी खरीदने के ऑफर मिल रहे हैं. राम मंदिर के कारण कई तरह के होटल एवं रेस्टोरेंट शहर का रुख कर चुके हैं. इनमें ताज और रेडिसन जैसे दिग्गज होटल चेन भी शामिल हैं. इन बड़े खरीदारों की वजह से ही अयोध्या की प्रॉपर्टी की कीमतों में अप्रत्याशित उछाल आया है.