Ayodhya Babri Demolition Anniversary: यूपी के अयोध्या में बाबरी विध्वंस की बरसी और जुमे की नमाज के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों और एटीएस कमांडो को तैनात किया गया है. अयोध्या के एसपी बलचरी दुबे ने बताया कि शहर को सात सेक्टरों में बांट दिया गया है. हर सेक्टर का निरीक्षण पुलिस अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है. इसके साथ ही, राम बरात के मार्ग की भी जांच की गई है.
उन्होंने कहा कि विशेष सुरक्षा बल को मस्जिदों के बाहर भी तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. अयोध्या हमेशा शांति का संदेश देता आया है और इस दिन को भी शांति के साथ मनाया जाना चाहिए.
बाबरी विध्वंस की बरसी पर अयोध्या में हाई अलर्ट
#WATCH | SP Balachari Dubey says, " CRPF and SSF personnel, Civil Police, ATS team, Commando team have been deployed. Vehicle checking is also underway...in terms of security, we are fully alert..." https://t.co/akrBlMdYv0 pic.twitter.com/Mz4peImurw
— ANI (@ANI) December 6, 2024
बाबरी विध्वंस की बरसी पर क्या बोले इकबाल अंसारी?
बाबरी मस्जिद मामले के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा, "यहां मुद्दा हमेशा से बाबरी मस्जिद और अयोध्या का रहा है. 1992 से 2019 तक निचली अदालत और हाईकोर्ट के फैसलों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. देश के पूरे मुस्लिम समुदाय ने अदालत के फैसले को स्वीकार किया और उसका सम्मान किया. अब हिंदू और मुसलमानों के बीच कोई विवाद नहीं है..."