सर्दियों में क्यों आता है सेक्स करने में ज्यादा मजा, जानें इसके कारण और फायदे
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: The Noun Project and File Image)

दिसंबर से मार्च का महिना कपकपाती ठंड का होता है, इस दौरान हर कोई अपने बिस्तर में दूबक कर रहना चाहता है, कोई भी घर से बाहर नहीं निकलना चाहता है. सर्दियों में सभी कम्बल में अपने पार्टनर के साथ रहना चाहते हैं ताकि उनका शरीर गर्म रह सके. यानी सर्दियों में लोग ठण्ड की वजह से ज्यादा रोमांटिक हो जाते हैं. वैज्ञानिको के अनुसार सर्दियों में लोग चाहते हैं कि उनका पार्टनर उनके करीब हो, ऐसा करने से सेक्स करने की इच्छा बढ़ती है. सर्दियों के दौरान पुरुषों में एक और मौसमी बदलाव होता है. शोधकर्ताओं ने पाया है कि पुरुषों का टेस्टोस्टेरोन लेवल दिसंबर महीने में अपने चरम पर होता है, शायद ये मौसम और नींद के पैटर्न के बदलाव के कारण होता है. टेस्टोस्टेरोन हार्मोन में से एक है जो पुरुष सेक्स ड्राइव को रेगुलेट करता है, टेस्टोस्टेरोन स्तर जितना बढ़ेगा पुरुषों की कामेच्छा उतनी अधिक होगी. यही कारण है कि सर्दियों के मौसम में लोग ज्यादा सेक्स करना पसंद करते हैं.

सिर्फ पुरुषों को ही नहीं महिलाओं को भी सर्दियों में सेक्स करना बहुत पसंद है. जैसे हर मौसम में हमारा मूड बदलता है वैसे सर्दियों में हमारा सेक्स ड्राइव भी बदलता है. सेक्स एक्पर्ट्स का कहना है कि सर्दियों में ज्यादा सेक्स करने का कारण मौसम तो है ही, दूसरा कारण दोनों पार्टनर्स का एक दूसरे के साथ ज्यादा वक्त बिताना, हमेशा एक दूसरे के करीब रहना आदि कारण भी हैं.

डिप्रेशन दूर होता है:

अगर आप किसी सीजनल डिप्रेशन से गुजर रहे हैं, आपका कोई भी काम करने का मन नहीं करता, आप हमेशा उदास या सोते रहते हैं, तो अपने पार्टनर के साथ सेक्स करें. इस दौरान सेक्स आपके लिए व्यायाम का काम करेगा. सेक्स के दौरान आपके शरीर से एंडोर्फिन रिलीज होगा, जिससे आपको खुशी का अनुभव होगा और आपका मूड भी चेंज हो जाएगा.

सेक्स आपकी इम्यूनिटी को बूस्ट करता है:

एक्सपर्ट्स के अनुसार सर्दियों में सेक्स करने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. एक अध्ययन के अनुसार, इम्युनोग्लोबुलिन ए (जो सामान्य सर्दी / फ्लू को दूर करने की क्षमता रखता है) लार का स्तर उन लोगों में काफी अधिक होता है जो हफ्ते में तीन या अधिक बार सेक्स करते हैं.

तनाव कम करता है:

एक्सपर्ट्स के अनुसार बहुत ज्यादा ठण्ड में सेक्स आपकी नसों को शांत करने में मदद करता है. ठंड में सेक्स पूरे शरीर को गर्मी पहुंचाता है. अध्ययनों से पता चलता है कि सेक्स तंत्रिका और श्वसन तंत्र को आराम देता है.

अच्छी नींद आती है:

जब सर्दियों के दौरान हवा शुष्क होती है, जिसकी वजह से गले में खराश, जाम नाक आदि परेशानियों से आपको गुजरना पड़ता है. ऐसे में शरीर को गर्मी की जरुरत होती है, इसलिए सर्दियों में सेक्स बहुत ज्यादा फायदेमंद मंद है, ये आपके शारीर को गर्मी तो पहुंचाता ही है, बल्कि आपको सर्दी जुकाम से भी दूर रखता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार सोने से ठीक पहले सेक्स करने से आपका मस्तिष्क सेरोटोनिन (Serotonin) और ओपिओइड (Opioids) जैसे स्लिम्बर-उत्प्रेरण (Slumber-Inducing) केमिकल्स को छोड़ता है जो आपको अधिक आराम और सुस्ती का अनुभव कराते हैं, जिसकी वजह से आपको बहुत अच्छी नींद आती है.

सर्दियों में पुरुषों की सेक्स ड्राइव बढ़ जाती है:

साल भर के मुकाबले सर्दियों में पुरुषों में सेक्सुअल ड्राइव अधिक होती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार सर्दियों में महिलाएं ठंड से बचने के लिए अपने पूरे शरीर को कपड़ों के कई लेयर से ढंक कर रखती हैं, जिसकी वजह से पुरुषों की उत्तेजना और फैंटेसी और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

सेक्स से दोनों पार्टनर के रिश्ते मजबूत होते हैं, सर्दियों में सेक्स से आपको स्वास्थ्य संबंधी भी कई लाभ होते हैं. अध्ययनों के अनुसार सर्दियों का मौसम सेक्स के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है. इसलिए इस विंटर सीजन अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं, जिससे आपको फिट और ठीक रहने में मदद मिले.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.