अपनी सेक्स लाइफ में अडवेंचर कौन नहीं लाना चाहेगा और इसके लिए लोग काफी कोशिश भी करते हैं. लेकिन अपने बिज़ी स्केड्यूल और वर्कप्रेशर की वजह से उनकी सेक्स लाइफ बेजान रह जाती है.
पार्टनर के साथ रोमांटिक बातें करें, उन्हें समय - समय पर रोमांटिक सरप्राइस दें ताकि आपकी सेक्स लाइफ में रोमांस बना रहे. महिलाएं अपने पार्टनर को उनका फेवरेट खाना बनाकर या उनकी फेवरेट ड्रेस पहनकर भी खुश कर सकतीं हैं. तो आइए आपको बताते हैं सेक्स लाइफ में जान डालने के कुछ ज़बरदस्त तरीके.
रोमांटिक मूवी डेट : अच्छी सेक्स लाइफ की शुरुआत रोमांस से होती है. अगर लाइफ में रोमांस न हो तो सबकुछ बेजान सा लगता है. इसलिए लाइफ में रोमांस बनाये रखें, अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाएं. उन्हें डिनर डेट पर ले जायें या फिर साथ बैठकर रोमांटिक फिल्म देखें. फिल्म देखते वक्त एक ही ब्लैंकेट शेयर करें इससे रोमांटिक इंटीमसी बढ़ती है.
यह भी पढें : सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए आज ही डायट में शामिल करें ये 10 सुपरफूड्स
वॉर्म किस: अपने पार्टनर को वॉर्म किस करें. कान, नेक और हाथ सेक्स अराउजल के विक पॉइंट्स होते हैं. वॉर्म किस से पूरी बॉडी में सेंसेशन होने लगती है जो बॉडी को सेक्स के लिए रेडी करती है.
एक साथ हॉट शावर लें : अपनी सेक्स लाइफ में और ज्यादा अड्वेंचर लाने के लिए एक साथ हॉट शावर लेना चाहिए. शावर बॉडी टेम्परेचर को नार्मल कर देगा जिसके बाद आप अपने पार्टनर के साथ इंटीमसी एन्जॉय कर पाएंगे.
ब्लैंकेट इंटीमसी : गर्म ब्लैंकेट में हॉट इंटीमसी ज़बरदस्त कॉम्बिनेशन है. सेक्स बॉडी टेम्प्रेचर बढ़ाता है और ब्लैंकेट शरीर में गर्माहट बनाये रखता है.
हॉट मसाज : अपने पार्टनर को हॉट ऑइल मसाज दें, इस दौरान अपने पार्टनर से उनके फेवरेट बॉडी स्पॉट के बारे में पूछें और मसाज देकर उन्हें अच्छा फील करवाएं. मसाज से सेक्स अराउजल बढ़ता है.
नैचुरल और इसेंशल ऑइल से हफ्ते में एक बार मसाज करने से सेक्स करने की इच्छा बढ़ती है. पिपरमिंट ऑइल, लैवेंडर ऑइल, ये आपकी सेक्स लाइफ को बेहतर करने का काम करते हैं.