दवाइयों के पत्ते पर लाल रंग की पट्टी क्यों बनी होती है, उन पर NRx, XRx और Rx क्यों लिखा होता है? जानें वजह
दवाई पर बनी हुई लाल पट्टी, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

बहुत से लोग ऐसे हैं जो बीमार होने पर डॉक्टर के पास जाने से कतराते हैं और मेडिकल से दवाई लेकर खा लेते हैं. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए ये खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि बहुत सी दवाइयां ऐसी होती हैं जिनका कोर्स होता है, कोर्स पूरा न होने पर बीमारी और बढ़ सकती है. इसलिए बीमार पड़ने पर डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवाई खरीदें. किसी- किसी दवाइयों के पैकेट पर लाल पट्टी बनी होती है, आपने देखा भी होगा लेकिन कभी जानने की कोशिश नहीं की होगी. इस पट्टी के बारे में डॉक्टर्स या मेडिकल शॉप वालों को अच्छी तरह से पता होता है. इसलिए दवाई खरीदते वक्त इस बात का ध्यान देना बहुत जरूरी है कि पत्तियों पर लाल लाइन क्यों बनी होती है और उस पर RX क्यों लिखा होता है. दवाइयों के पत्तों पर बनी लाल रंग की पट्टी का मतलब होता है कि डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना उस दवाई को ना तो बेचा जा सकता है और ना ही डॉक्टर की सलाह के बिना उसका इस्तेमाल किया जा सकता है. एंटीबायोटिक दवाओं का गलत तरीके से इस्तेमाल रोकने के लिए ही दवाइयों पर लाल रंग की पट्टी लगाई जाती है. इसके अलावा कुछ दवाइयों के पत्तों पर NRx, XRx और Rx लिखा होता है, इनके अलग-अलग मतलब हैं. दवाई के जिस पत्ते पर Rx लिखा होता है उसका मतलब है कि उस दवाई को सिर्फ डॉक्टर की सलाह से ही लेनी चाहिए. दवाइयों के जिन पत्तों पर NRx लिखा होता है, उसका मतलब होता है कि उस दवाई को लेने की सलाह सिर्फ वहीं डॉक्टर दे सकते हैं, जिनके पास नशीली दवाई देने का लाइसेंस है.

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: प्रेगनेंसी के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है बड़ा खतरा

कुछ दवाइयों के पत्तों पर XRx भी लिखा होता है और इसका मतलब होता है कि उस दवाई को सिर्फ डॉक्टर के पास से ही लिया जा सकता है. इस दवा को डॉक्टर सीधे मरीज को दे सकता है. मरीज इसे किसी मेडिकल स्टोर से नही खरीद सकता है, भले ही उसके पास डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन क्यों न हो.