Vastu Tips: हमारे आसपास कई ऐसे लोग मौजूद हैं जो दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं, बावजूद इसके उन्हें अपने काम में सफलता (Success) नहीं मिल पाती है. हालांकि उनमें कई ऐसे लोग भी हैं जो कम मेहनत में ही सफलता हासिल कर लेते हैं. अगर काफी कोशिशों के बाद भी लगातार आपको असफलता का सामना करना पड़ रहा है तो इसमें दोष आपकी किस्मत का नहीं, बल्कि आपके घर घर के खराब वास्तु (Vastu) का हो सकता है. जी हां, कई बार घर में वास्तु दोष (Vastu Dosha) होने की वजह से उस घर में रहने वाले व्यक्ति को बार-बार असफलता का मुंह देखना पड़ जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नौकरी, व्यापार में सफलता, आर्थिक लाभ, पढ़ाई और सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी के लिए घर में कुछ खास किस्म के चित्रों को लगाने से फायदा होता है. इन तस्वीरों में से एक है दौड़ते हुए सात घोड़ों की तस्वीर (Picture of 7 Running Horses). चलिए जानते हैं घर में किस दिशा में इस तस्वीर को लगाना चाहिए और इससे क्या फायदे होते हैं.
किस दिशा में लगाएं?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप ऑफिस में इन घोड़ों (Horses) की तस्वीर लगाना चाहते हैं तो इसे दक्षिण दिशा में लगाएं. इस तस्वीर को लगाते हुए इस बात का ध्यान रखें कि घोड़ों का मुंह ऑफिस के अंदर की ओर आते हुए दिखना चाहिए. अगर आप घर में इस तस्वीर को लगाना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि आप इसे पूर्व दिशा में लगाएं. यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की उत्तर-पूर्व दिशा में न बनवाएं ये चीजें, इससे जीवन में आती है आर्थिक परेशानियां
7 घोड़ों की तस्वीर ही क्यों?
दरअसल, 7 नंबर को सार्वभौमिक और प्राकृतिक माना गया है. हिंदू धर्म में शादी के वक्त सात फेरे लिए जाते हैं. इंद्रधनुष में सात रंग होते हैं. इसके अलावा ऋषियों की संख्या सात और जन्म भी सात बताए जाते हैं. सात के आंकड़े को शुभ माना जाता है, इसलिए सात दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर को सर्वोत्तम माना गया है.
इस तस्वीर को लगाने के फायदे-
1- वास्तु शास्त्र के अनुसार, दौड़ते हुए सात घोड़ों की तस्वीर घर में लगाने से जीवन में कार्य के मार्ग में आनेवाली बाधाएं दूर होने लगती हैं और कार्य को गति मिलती है, जिससे सफलता मिलने की संभावना प्रबल होती है.
2- दौड़ते हुए सात घोड़ों को व्यवसाय की प्रगति का सूचक माना जाता है. ऐसी तस्वीर को घर या दफ्तर में लगाने से नौकरी या व्यवसाय में सफलता, प्रगति और ताकत मिलती है.
3- दौड़ते हुए सात घोड़ों की तस्वीर लगाने से जीवन में धन से जुड़ी परेशानियां नहीं आती हैं और लक्ष्मी का सदैव निवास होता है.
4- सात घोड़ों की तस्वीर लगाने से जल्दी ही अच्छी नौकरी, नौकरी में प्रमोशन, सामाजिक मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी और धन लाभ के योग बनते हैं.
5- दौड़ते हुए सात घोड़ों की तस्वीर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, जिससे हर क्षेत्र में तरक्की और कामयाबी मिलने की संभावना बढ़ने लगती है.
6- सफेद रंग के घोड़ों की तस्वीर को लगाना ज्यादा शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि सात सफेद रंग के दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाने पर ज्यादा प्रभावशाली तरीके से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.
7- अगर किसी बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो इस तस्वीर को लगाने से पढ़ाई में बच्चों का मन लगता है और उन्हें लाभ होता है. यह भी पढ़ें: घर में फिश एक्वेरियम रखने से दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा, जानिए इसके लिए किन बातों का रखना चाहिए ख्याल
गौरतलब है कि घोड़ों की तस्वीर खरीदते समय इस बात का खास तौर पर ख्याल रखें कि तस्वीर में मौजूद घोड़े प्रसन्नचित मुद्रा में हों, न कि आक्रोशित. इसके अलावा यह तस्वीर टूटी-फूटी या धुंधली नहीं होनी चाहिए. साथ ही यह भी ध्यान में रखें कि घोड़े एक ही दिशा में दौड़ते हुए नजर आएं, जिस तस्वीर में अलग-अलग दिशा में दौड़ते हुए घोड़े नजर आएं, उसे न लगाएं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.