Vastu Tips: क्या आपके विवाह में व्यवधान आ रहे हैं? ये कुछ उपाय आपके घर भी बजवा सकती है शहनाइयां!
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लड़का हो या लड़की सभी की ख्वाहिश होती है कि उसकी शादी सही उम्र में हो जाये, वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो जल्दी विवाह करने के इच्छुक होते हैं, लेकिन सब कुछ बेहतर होते हुए भी वे विवाह करने में असमर्थ होते हैं, उन्हें या तो योग्य जीवन-साथी नहीं मिल पाता या कोई अन्य बाधाएं आ जाती हैं. भारत में विवाह योग्य आयु से अधिक देर होने पर माता-पिता के लिए चिंता का विषय होता है. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां कुछ वास्तु टिप्स दिये जा रहे हैं, जो ऐसे लोगों के लिए मार्गदर्शन हो सकता है.

घर के बीच में भारी वस्तुएं ना रखें!

शादी की प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा आ रही है तो घर में रखी वस्तुओं पर नजर डालें. घर के बीच में भारी सामान अथवा सीढ़ी जैसी वस्तुएं रखी हैं तो उसे हटा दें. वास्तु के अनुसार भारी वस्तुएं विवाह की शुभ ऊर्जा को घर में प्रवेश करने में बाधा उत्पन्न करती है. यह भी पढ़ें : Republic Day Parade 2023: गणतंत्र दिवस परेड की हरियाणा की झांकी में दिखेगा भगवान कृष्ण का विराट स्वरूप

मंगल की दिशा खराब हो तो!

कुंडली में मंगल की स्थिति अगर अच्छी नहीं है तो इससे वैवाहिक प्रक्रिया में बाधाएं आ सकती हैं. अगर आपकी कुंडली में ऐसा कुछ है और शादी के रास्ते में व्यवधान आ रहे हैं तो वास्तु के अनुसार घर के कमरों में लाल या पिंक कलर का पेंट करवाना चाहिए.

इस रंग का चादर बिछाएं

अगर आपकी शादी में किसी तरह का व्यवधान आ रहा है तो ऐसे लोगों को अपने बिस्तर पर गुलाबी, पीले, हल्के बैंगनी या किसी लाइट कलर की चादर बिछानी चाहिए. इस तरह के रंग कमरे में सकारात्मक ऊर्जा लाती है, जो शादी में आने वाली बाधाओं को दूर कर सकती है.

इन रंगों के ड्रेस न पहनें!

अगर आप अपने लिए लड़का अथवा लड़की देखने जा रहे या रही हैं तो ध्यान दें कि आप काले अथवा नीले रंग के ड्रेस पहन कर ना जायें. ऐसे कपड़े आपके बनते काम को बिगाड़ सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काला रंग राहु, केतु एवं शनि को प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए मंगलकारी कार्यों में आपके किसी भी कार्य में ये रंग आपके लिए शुभ नहीं हो सकते. आप काले रंग के बजाय लाल, पीला, पिंक, नारंगी आदि रंग के ड्रेस पहन सकते हैं.

स्टडी अथवा बेडरूम से ये चीजें हटा दें!

माता-पिता को चाहिए कि उनकी बेटी अथवा बेटे की उम्र शादी योग्य हो रही है तो वे इस बात का ध्यान रखें कि ऐसे बच्चों के बेडरूम या स्टडी रूम में लोहे के बर्तन अथवा लोहे की अनावश्यक चीजें नहीं होनी चाहिए. ये चीजें बच्चों के विवाह में बाधक बन सकती है. कमरे में सकारात्मक ऊर्जा आने के लिए कमरे को साफ और अव्यवस्था मुक्त रखना चाहिए.

बेडरूम ऐसा हो!

वास्तु शास्त्र में बेडरूम की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है. अगर सब कुछ ठीक होने के बावजूद शादी में किसी तरह की अड़चनें आ रही हैं तो इस बात पर ध्यान दें कि आपके बेडरूम में खिड़कियां और दरवाजे हैं कि नहीं. याद रखें जिस कमरे में प्राकृतिक हवा और रोशनी नहीं आती है, वह शादी के रूकावट का एक कारण हो सकता है.

सोते समय दिशा का रखें ध्यान!

वास्तु शास्त्र में ऐसी मान्यता है जिन लोगों की शादी की बात चल रही है, वे शादी सम्पन्न होने तक दक्षिण या फिर दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर सिर करके न सोएं. ये चीजें आपकी शादी में किसी ना किसी तरह का बखेड़ा खड़ी कर सकती हैं. ऐसे लोगों को सोते समय अपना सर पूर्व या पश्चिम की दिशा में रखना चाहिए.