Vanilla Sex: पहली बार संबंध बनाने जा रहे हैं तो ट्राय करें वनिला सेक्स, जानिए इसके फायदे
हम 21वीं सदी मेंजी रहे हैं, लेकिन आज भी भारतीय समाज में सेक्स के बारे में खुलकर बात नहीं किया जाता है. जो लोग सेक्स के बारे में खुलकर बात करते हैं उन्हें बेशर्म कहा जाता है. लोगों को ये सोच बदलनी चाहिए क्योंकि सेक्स के बारे में बात करने से जागरूकता फैलती है...
हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन आज भी भारतीय समाज में सेक्स के बारे में खुलकर बात नहीं किया जाता है. जो लोग सेक्स के बारे में खुलकर बात करते हैं उन्हें बेशर्म कहा जाता है. लोगों को ये सोच बदलनी चाहिए क्योंकि सेक्स के बारे में बात करने से जागरूकता फैलती है. अगर शादीशुदा जिंदगी में सेक्स लाइफ को बेहतरीन बनाना है तो इस बारे में खुलकर बात करनी ही पड़ती है. क्योंकि बात न करने से या शर्माने से परेशानियां और बढ़ती हैं.
सेक्स से जुड़ी विभिन्न जानकारी और पोजीशन को लेकर लोग उत्सुक होते हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं. सेक्स के बारे में खुलकर बात करने से रिश्ता मजबूत होता है और पार्टनर की पसंद नापसंद के बारे में भी पता चलता है. सेक्स में पार्टनर को चरम सुख देने के लिए लोग विभिन्न मेथड्स ट्राय करते हैं. उन्ही सेक्स मेथड्स में से एक है वनिला सेक्स. ये सेक्स मेथड पहली बार सेक्स करने वालों या फिर जो अपने पार्टनर को चरम सुख देना चाहते हैं उनके लिए है. इस सेक्स मेथड में सिर्फ एक ही पार्टनर सेक्स को एन्जॉय करता है और दूसरा एन्जॉय करने में पार्टनर की मदद करता है. आइए आपको बताते हैं वनिला सेक्स के बारें में कुछ महत्वपूर्ण बातें.
यह भी पढ़ें: Sex Tips: सेक्स के दौरान पुरुष करें ये काम, आपकी महिला पार्टनर हो जाएगी खुश
वनिला सेक्स के फायदे: इस सेक्स मेथड में दोनों पार्टनर्स को सेक्स करना काफी आसान होता है. इसमें एक दूसरे को प्लेजर देने के साथ काफी वक्त भी एक साथ बिता सकते हैं. जिन महिलाओं को सेक्स के दौरान काफी दर्द होता है उनके लिए वनिला सेक्स बहुत फायदेमंद है.
कैलरी बर्न होती है: वनिला सेक्स भी मिशिनरी सेक्स तरह ही होता है. इस सेक्स मेथड को करते वक्त कैलोरी बहुत ज्यादा बर्न होती है. इसमें सेक्स के साथ- साथ एक्सरसाइज भी हो जाती है.
जल्दी ऑर्गेज्म: स्टडी के मुताबिक, वनिला सेक्स के जरिए महिला जल्दी ऑर्गेज्म हासिल करती हैं. इस सेक्स स्टाइल के जरिए महिलाओं के क्लाइटोरिस एरिया को बड़ी आसानी से स्टिम्यूलेट किया जा सकता है.
फर्स्ट टाइम सेक्स के लिए है परफेक्ट: फर्स्ट टाइम सेक्स करने जा रहे हैं तो आपके लिए वनिला सेक्स एकदम पर्फेक्ट माना जाता है क्योंकि इसमें आपको अपने पार्टनर को कुछ प्रूव करके दिखाने की जरूरत नहीं होगी और न ही कुछ रोमांचक ट्राय करने की.
वनिला सेक्स को कन्वेंशनल सेक्स भी कहा जाता है. यह एक ऐसी सेक्शुअल ऐक्टिविटी होती है जिसमें सेक्स के अलावा कुछ और शामिल नहीं होता. इसमें किसी तरह का भी सेक्स टॉय का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. सिर्फ हाथों और मुंह से पार्टनर को उत्तेजित किया जाता है.