Valentine's Day 2019 Special: प्रेम एक बेहद खूबसूरत एवं अकल्पनीय अहसास है. इसे चंद शब्दों में बयां कर पाना आसान नहीं है और जहां शब्द कम पड़ते हैं, वहां प्रतीक का प्रयोग कर लिया जाता है. प्रेम के प्रतीक के रूप में अमूमन चॉकलेट, गिफ्ट, बधाई कार्ड्स या फिर लाल गुलाब देकर इजहार-ए-मोहब्बत किए जाने की परंपरा खूब फल-फूल रही है. इनमें ज्यादा अहमियत गुलाब के फूल की होती है. किसी को गुलाब भेंट करने का आशय ही इजहार-ए-प्रेम मान लिया जाता है. यह परंपरा सदियों पूर्व राजा-महाराजाओं के समय से चली आ रही है. लाल गुलाब भेंट कर आसानी से बिना कुछ कहे अपने दिल की बात बयां कर दी जाती है, लेकिन कभी सोचा है कि प्रकृति की गोद में से सैकड़ों फूलों के बीच से गुलाब को ही क्यों चुना जाता है प्रेम-प्रतीक के रूप में...
दरअसल, हर रंग कुछ कहता है, कुछ दर्शाता है. गुलाब के फूलों के परिप्रेक्ष्य में भी यही धारणा लागू होती है. पीला रंग मित्रता का, सफेद शांति का, हरा समृद्धि का और लाल रंग प्यार का माना जाता है. इसीलिए प्रेम के इजहार के लिए ज्यादातर लाल गुलाब का इस्तेमाल किया जाता है. यह भी पढ़ें: Valentine's Day 2019 Special: राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी है अलौकिक और निश्छल, जो प्यार करनेवालों के लिए है एक बड़ी मिसाल
गुलाब के फूलों का संसर्ग आपके व्यक्तित्व में चार चांद लगा देता है. देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के काले कोट पर हर समय एक ताजा गुलाब का फूल टंका रहता था. पंडित जी बताते थे कि लाल गुलाब प्रेम का प्रतीक होता है. मुझे देश के बच्चों से बहुत प्रेम है.
प्यार अलौकिक एवं दिव्य मगर अवरर्णीय अहसास होता है. लाल गुलाब आज से नहीं बल्कि प्राचीनकाल से प्रेम और श्रृंगार रस से परिपूर्ण माना जाता रहा है. कहा जाता है कि भगवान राम जब अपने भाइयों के साथ मुनि विश्वामित्र के पूजा के लिए बगिया से फूल चुन रहे थे, उसी बगिया में सीता भी आई हुई थीं. कहते हैं कि पहली नजर में ही राम और सीता ने एक दूसरे को पसंद कर लिया था. तब सीता जी ने श्रीराम के चरणों में लाल गुलाब रखते हुए अपने प्रेम की अभिव्यक्ति की थी. यह भी पढ़ें: Happy Valentine's Day 2019 Shayari: शायराना अंदाज में पार्टनर को कहें I Love You, वैलेंटाइन डे पर उन्हें WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए भेजें ये रोमांटिक शायरी
अमूमन लाल गुलाब हर उम्र के लोगों को पसंद होता है. खासकर लड़कियाँ गुलाब बहुत पसंद करतीं हैं. इसीलिए प्रेम का इजहार करने के लिए प्रेमी अकसर प्रेमिका को लाल गुलाब भेंट करता है. आज इन्टरनेट युग में आप घर बैठे अपने प्रेम का इज़हार गुलाब के फूलों का गुलदस्ता भेजकर कर देते हैं. आप दुनिया के किसी भी कोने में हों बस एक क्लिक पर आपका प्रेम आपकी प्रेमिका के हाथों में पहुंच जाता है. इस तरह ऑनलाइन सुविधा से भी लाल गुलाब की लोकप्रियता में खासा इज़ाफ़ा हुआ है. वैलेंटाइन वीक का पहला दिन गुलाब डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी युगल एक दूसरे को लाल गुलाब भेंट कर अपने प्यार का इज़हार करते हैं.