शहर की भीड़भाड़ (crowd of city) और भागदौड़ भरी जिंदगी (Busy Life) से दूर किसी शांत और खूबसूरत जगह (Beautiful Place) की सैर करना भला किसे पसंद नहीं. जी हां, अपनी व्यस्त जीवनशैली (Busy Lifestyle) से थोड़ा सा समय निकालकर किसी अच्छी जगह पर परिवार या दोस्तों के साथ सुकून भरे पल बिताना तो हर कोई चाहता है. यही वजह कि लोग छुट्टियों में अक्सर किसी हिल स्टेशन (Hill Station) या टूरिस्ट डेस्टिनेशन (tourist Destination) पर वेकेशन एन्जॉय (Vacation trip) करने का प्लान बना लेते हैं. हालांकि यात्रा के दौरान लोग अपने जरूरत की चीजों को बैग में पैक करते हैं और सफर पर निकल जाते हैं.
कई बार हम जरूरत की कुछ चीजों को अपने सामान के साथ ले जाना भूल जाते हैं, जिसके चलते हमें यात्रा के दौरान दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है. अगर आप भी वेकेशन में कहीं घूमने जा रहे हैं तो आपको यात्रा के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो इसलिए इन खास चीजों को अपने सामान के साथ रखना न भूलें. चलिए जानते हैं आखिर क्या हैं वो चीजें?
1- पावर बैंक
ट्रैवल के दौरान हम अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ उस खूबसूरत डेस्टिनेशन की ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करते हैं. यात्रा के दौरान फोन पर गाना भी सुनते हैं, ऐसे में फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है और हो सकता है कि तब आपके पास चार्जिंग की सुविधा मौजूद न हो. आपके फोन की बैटरी लंबे समय तक साथ दे, इसके लिए आपको यात्रा के दौरान अपने सामान के साथ पावर बैंक जरूर रखना चाहिए. यह भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टियों में कर रहे हैं घूमने की प्लानिंग, तो जरूर करें इन मशहूर जगहों की सैर
2- स्मार्ट वॉच
आपको यात्रा के दौरान स्थान, मौसम जैसी चीजों को लेकर किसी भी तरह की परेशान न हो, इसके लिए अपने साथ एक स्मार्ट वॉच या स्पोर्ट्स वॉच लेकर जरूर चलें. स्मार्ट वॉच आपकी दूरी, स्थान और मौसम जैसे कई अलर्ट आपको दे सकता है. अगर आप ट्रेकिंग के लिए किसी स्थान पर जा रहे हैं तो इसे अपने साथ रखना न भूलें.
3- रिचार्जेबल टॉर्च
अगर आप कहीं ट्रेकिंग या फिर कैंपिंग के लिए निकल रहे हैं तो अपने सामान के साथ रिचार्जेबल टॉर्च रखना न भूलें. यात्रा के दौरान यह आपके बेहद काम आ सकती है. दरअसल, यात्रा के दौरान अंधेरे में यह आपको रास्ता दिखाने में मदद कर सकती है, इसलिए इसे अपने साथ जरूर रखें.
4- पानी और ग्लूकोज
जब भी यात्रा पर निकलें तो अपने साथ पानी की बोतल और ग्लूकोज ड्रिंक जरूर रखें. पानी की बोतल साथ होने से आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी और अगर सफर के दौरान आपको कुछ खाने को न मिले तो ग्लूकोज ड्रिंक आपको एनर्जी प्रदान करेगा.
5- हेल्थ किट
यात्रा के दौरान कभी-कभी लापरवाही के चलते तबीयत भी खराब हो सकती है. आमतौर पर ऐसा जगह बदलने और मौसम में बदलाव के कारण होता है. ऐसे में यात्रा के दौरान आप बीमार न पड़ें और वेकेशन को अच्छी तरह से एन्जॉय कर सकें. इसके लिए अपने साथ एक मेडिकल किट रखना बिल्कुल भी न भूलें. इससे आपको यात्रा के दौरान ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. यह भी पढ़ें: रोमांटिक वेकेशन के लिए मशरहूर हैं ये डेस्टिनेशन, इन खूबसूरत जगहों पर अपने पार्टनर के साथ घूमने जरूर जाएं
6- पेपर वर्क
यात्रा के दौरान अपना सामान पैक करते समय आपको इस बात का भी ख्याल अच्छी तरह से रखना चाहिए कि आपने अपने टिकट, पासपोर्ट, पहचान पत्र जैसी जरूरी चीजों को अच्छी तरह से अपने बैग में रख लिया है. इन जरूरी कागजात को आप अपने सामान के साथ रखने की बजाय एक अलग बैग में रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर इन्हें ढूंढने में आपको ज्यादा परेशानी न हो.
बहरहाल, अगर आप घूमने के शौकीन है तो आपको सफर के दौरान इन जरूरी चीजों को ख्याल रखना चाहिए, ताकि ट्रैवलिंग के दौरान आपको किसी तरह की दिक्कत न हो और आपका सफर सुहाना रहे.