रोमांटिक वेकेशन के लिए मशरहूर हैं ये डेस्टिनेशन, इन खूबसूरत जगहों पर अपने पार्टनर के साथ घूमने जरूर जाएं
रोमांटिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Photo Credits: Facebook)

शहर की भीड़भाड़ और काम के प्रेशर (Work Pressure) से थोड़ी राहत पाने के लिए अक्सर लोग शांत और प्राकृतिक सुंदरता (Natural Beauty) से भरपूर किसी जगह पर जाने की सोचते हैं. शादी के बाद कामकाज और परिवार की जिम्मेदारियों में बिजी हो जाने के बाद कपल्स (Couples) भी कहीं दूर जाकर एक-दूसरे के साथ सुकून भरे लम्हे गुजारने की सोचते हैं. हालांकि भारत में कई ऐसी जगहें भी हैं जहां जाकर सुकून के साथ-साथ रोमांस (Romance) का भी आनंद आता है. आमतौर पर शादी के तुरंत बाद लोग हनीमून (Honeymoon) के लिए किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन पर जाते हैं, लेकिन पार्टनर के साथ रोमांटिक वेकेशन पर आप कभी भी जा सकते हैं.

चलिए जानते है ऐसे ही 5 रोमांटिक डेस्टिनेशन (Romantic Destinations) के बारे में, जहां अपने पार्टनर के साथ आपको वेकेशन एन्जॉय करने के लिए जरूर जाना चाहिए. इन जगहों पर जाकर आपके रिश्तों में प्यार की ताजगी आएगी और मन को सुकून मिलेगा.

1- गंगटोक, सिक्किम

सिक्किम की राजधानी गंगटोक में जाकर आप अपनी पार्टनर के साथ खुद को प्रकृति के बेहद करीब पाएंगे. यह जगह इतनी खूबसूरत है कि इसकी सुंदरता आपकी और आपकी पार्टनर का दिल जीत लेगी. अगर आप छुट्टियों में अपनी पार्टनर के साथ कोई ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं तो गंगटोक आपका इंतजार कर रहा है. यहां कपल्स न सिर्फ प्रकृति की सुंदरता का करीब से दीदार कर सकते हैं, बल्कि एक-दूसरे के साथ रोमांटिक लम्हों का आनंद भी उठा सकते हैं. यह भी पढ़ें: जन्नत में होने का एहसास दिलाते हैं दक्षिण भारत के ये टूरिस्ट प्लेस, यहां के मनमोहक नजारे मोह लेंगे आपका मन

गंगटोक, सिक्किम (Photo Credits: Facebook)

2- शिलांग, मेघालय

मेघालय की राजधानी शिलांग को पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. यहां कि खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए, उतनी ही कम है. अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो आप अपनी पार्टनर के साथ यहां हनीमून के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपकी शादी को कुछ साल गुजर गए हैं और आप पार्टनर के साथ गुजारे हुए रोमांटिक पलों को एक बार फिर ताजा करना चाहते हैं तो शिलांग आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.

शिलांग, मेघालय (Photo Credits: Facebook)

3- मनाली, हिमाचल प्रदेश

चारों तरफ हरियाली, रंग-बिरंगे फूलों के गार्डन, बादलों को छूते हुए पहाड़ और पहाड़ों के बीच से बहते झरने. यह खासियत है हिमाचल प्रदेश के मनाली की. जी हां, मनाली दुनिया भर के पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. मनाली नवविवाहितों के लिए फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन है. अगर आप अपनी पार्टनर को किसी रोमांटिक जगह पर ले जाना चाहते हैं तो मनाली लेकर जाएं.

मनाली, हिमाचल प्रदेश (Photo Credits: Facebook)

4- माउंट आबू, राजस्थान

माउंट आबू को राजस्थान का स्वर्ग कहा जाता है. नीलगिरि की पहाड़ियों पर बसे माउंट आबू का वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता राजस्थान के दूसरे शहरों से बेहद अलग और खास है. यहां पर स्थित नक्की झील पर्यटकों को खासा लुभाती है. अगर आप अपनी पार्टनर के साथ एकांत में सुकून भरे लम्हे गुजारना चाहते हैं तो उनके साथ माउंट आबू की रोमांटिक यात्रा पर निकल जाएं. यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान आप भी कर देंगे कैंसल, जब करेंगे भारत के इन खूबसूरत पर्यटन स्थलों का दीदार

माउंट आबू, राजस्थान (Photo Credits: Facebook)

5- दार्जिलिंग

दार्जिलिंग हमेशा से ही नवविवाहितों के लिए फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन रहा है.इसे क्वीन ऑफ हिल्स कहा जाता है. यहां की खासियत यह है कि जहां तक भी आपकी नजर जाए, वहां तक चाय के बागान ही नजर आते हैं. इसे देखकर ऐसा लगता है कि धरती ने हरे रंग की चादर ओढ़ रखी हो. अगर आप अपनी प्रेमिका या पत्नी को किसी हिल स्टेशन पर ले जाना चाहते हैं तो दार्जिलिंग से बेहतर आपके लिए और क्या हो सकता है.

दार्जिलिंग (Photo Credits: Facebook)

गौरतलब है कि इन रोमांटिक जगहों पर अपनी पार्टनर के साथ वेकेशन प्लान करके आप अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं और अपने रिश्ते में प्यार की ताजगी को फिर से भर सकते हैं.