भारत (India) में पूर्व से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण (South) तक, जहां भी चले जाएं खूबसूरत और मनमोहक पर्यटन स्थलों (Tourist Destinations) की कोई कमी नहीं है. यही वजह है कि भारत की खूबसूरती का दीदार करीब से करने के लिए भारी तादात में विदेशी सैलानी यहां का रुख करते हैं. वैसे आमतौर पर जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की मनमोहक वादियों में जाकर ऐसा लगता है कि अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो बस यहीं है. वहां जाकर जन्नत में होने का एहसास होता है और दिल वहीं रुक जाने का करता है, लेकिन भारत में कई और भी ऐसे टूरिस्ट प्लेस हैं जो आपको जन्नत (Heaven) में होने का एहसास दिला सकते हैं.
दक्षिण भारत (South India) में ऐसे खूबसूरत पर्यटन स्थल मौजूद हैं, जहां जाकर आपको ऐसा महसूस होगा कि आप जन्नत में हैं और यहां के खूबसूरत नजारे आपका मन मोह लेंगे.
1- अलेप्पी, केरल (Alleppey kerala)
केरल के अलेप्पी में मौजूद पहाड़. नदियां, झरने और प्राकृतिक खूबसूरती को देखकर आप इस कदर मोहित हो जाएंगे कि आपको जन्नत में होने का एहसास होगा. यहां के हाउस बोट की बात ही कुछ निराली है. यहां आकर आप समुद्र के अलावा अंबालापुक्षा श्रीकृष्ण मंदिर, कृष्णापुरम पैलेस, मरारी समुद्र तट की सैर कर सकते हैं.
2- ऊटी, तमिलनाडु (Ooty Tamil nadu)
तमिलनाडु के नीलगिरी की सुंदर पहाड़ियों पर स्थित ऊटी एक सुंदर शहर है. ऊटी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है. इसकी सुंदरता किसी जन्नत से कम नहीं है. इस हिल स्टेशन की खूबसूरती के बीच अपनी छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए भारी तादात में सैलानी यहां आते हैं. यह भी पढ़ें: विदेश घूमने का प्लान आप भी कर देंगे कैंसल, जब करेंगे भारत के इन खूबसूरत पर्यटन स्थलों का दीदार
3- मुन्नार, केरल (Munnar kerala)
केरल के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन मुन्नार में जाकर आप जन्नत में होने का एहसास पा सकते हैं. यहां करीब 80 हजार मील तक चाय के बागान फैले हुए हैं. चाय के बागानों की हरियाली और इसकी सुंदरता यहां आनेवाले पर्यटकों का मन मोह लेती हैं.
4- कूर्ग, कर्नाटक (Coorg karnataka)
कर्नाटक के दक्षिण-पश्चिम भाग में एक पहाड़ पर स्थित कूर्ग को भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. इसे कर्नाटक के कश्मीर के तौर पर भी जाना जाता है. यहां की सुंदर घाटियां, रहस्यमयी पहाड़ियां, बड़े-बड़े कॉफी के बागान, चाय के बागान, संतरे के पेड़, बुलंद चोटियां और तेजी से बहने वाली नदियां पर्यटकों का मन मोह लेती हैं.
5- वर्कला, केरल (Varkala kerala)
दक्षिण भारत के केरल में वर्कला का नाम सबसे अच्छे व मशहूर समुद्र तटो में शुमार है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और मनमोहक चट्टानें पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. यह जगह किसी जन्नत जैसी खूबसूरत है, इसलिए इसका दीदार करने के लिए हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. यह भी पढ़ें: मार्च में करें भारत के इन खूबसूरत जगहों की सैर, वेकेशन का मजा हो जाएगा डबल
बहरहाल, अगर आप अपनी छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो दक्षिण भारत की ये खूबसूरत जगहें आपका इंतजार कर रही हैं. जहां जाकर आप अपनी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं.