भारत के इन डेस्टिनेशन पर लें मानसून का मजा, बारिश के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

घुमक्कड़ी के शौकीन लोग अक्सर नई-नई जगहों पर घूमने के बहाने तलाशते रहते हैं. हालांकि भारत (India) में कई ऐसी जगहें हैं जहां सर्दियों में घूमने का आनंद आता है, तो वहीं ऐसे डेस्टिनेशन्स (Destinations) की भी कोई कमी नहीं है, जहां मानसून (Monsoon) में घूमने का मजा आता है. दरअसल, बारिश के मौसम (Rainy Season) में प्रकृति की सुंदरता और हरियाली लोगों को खासा आकर्षित करती है. अगर आप भी बारिश के सुहाने मौसम का आनंद उठाने के लिए प्राकृतिक सुंदरता से गुलजार किसी अच्छे पर्यटन स्थल (Tourist Place) पर जाने का मन बना रहे हैं तो हम आपको बताते हैं भारत के 5 ऑफबीट मानसून डेस्टिनेशन (Monsoon Destinations), जहां आप बारिश के मौसम में घूमने का पूरा आनंद उठा सकते हैं.

1- मालशेज घाट, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के पुणे और ठाणे जिले की सीमा पर स्थित मालशेज घाट की सुंदरता बारिश के मौसम में देखने लायक होती है. यह पश्चिमी घाटों की श्रेणी में स्थित एक प्रसिद्ध घाट है. यह डेस्टिनेशन अनगिनत झीलों और चट्टानी पर्वतों के लिए जाना जाता है. यहां मानसून में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है. यह भी पढ़ें: मानसून में बना रहे हैं घूमने का प्लान तो गोवा के ये शानदार डेस्टिनेशन आपको नहीं करेंगे निराश

2- ओरछा, मध्यप्रदेश

आप मानसून में बारिश का आनंद उठाने के लिए मध्य प्रदेश के ओरछा का रुख कर सकते हैं. बताया जाता है कि ओरछा की नींव सोलहवी शताब्दी में बुंदेल के राजपूत राजा रुद्र प्रताप ने रखी थी. मानसून के दौरान यहां की सुंदरता देखते ही बनती है.

3- कोडाइकनाल, तमिलनाडु

तमिलनाडु स्थित कोडाइकनाल दिनदीगुल पहाड़ियों में बसा हुआ एक पर्वतीय स्थल है. हर तरफ हरियाली और मनमोहक नजारों से गुलजार कोडाइकनाल की प्राकृतिक सुंदरता मानसून में और बढ़ जाती है. अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बारिश के मौसम का आनंद उठाने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है.

4- विष्णुपुर, पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल के बंकुरा जिले में स्थित विष्णुपुर की खूबसूरती मानसून के दौरान देखते ही बनती है. बारिश के मौसम में यहां का वातावरण बेहद खुशनुमा बन जाता है. आसमान से गिरती बारिश यहां की सुंदरता में चार चांद लगा देती है. अगर आप अपने मानसून ट्रिप को यादगार बनाना चाहते हैं तो ये डेस्टिनेशन आपका इंतजार कर रहा है. यह भी पढ़ें: मानसून में करें महाबलेश्वर का दीदार, बारिश में यहां की सुंदरता करती है पर्यटकों को आकर्षित

5- जीरो, अरुणांचल प्रदेश

विश्व धरोहरों की लिस्ट में शामिल अरुणांचल प्रदेश को सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन्स में से एक माना जाता है. वैसे तो आप किसी भी मौसम में यहां घूम सकते हैं, लेकिन अरुणांचल प्रदेश के जीरो के खूबसूरत नजारों और प्रकृति की सुंदरता का दीदार करने के लिए मानसून से अच्छा समय और कोई नहीं हो सकता.

बहरहाल, इन जगहों के अलावा भी मानसून में घूमने के लिए कई और विकल्प मौजूद हैं. ऐसे में अगर आप बारिश के मौसम का आनंद उठाने के साथ-साथ अपनी छुट्टियों को भी यादगार बनाना चाहते हैं तो अपनी पसंद के हिसाब से किसी भी डेस्टिनेशन का चुनाव कर सकते हैं.