विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला (Sonepur Mela) में देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस साल आधुनिक सुविधा वाले स्विस कॉटेज (Swiss Cottage) निर्मित कराए जा रहे हैं. सारण और वैशाली (Vaishali) जिले की सीमा पर स्थित सोनपुर में गंडक और गंगा नदी (Ganga River) के संगम क्षेत्र में लगने वाले इस मेले में इस साल पर्यटन विकास निगम द्वारा 20 स्विस कॉटेज निर्मित कराए जा रहे हैं, जिनकी ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ हो गई है. ग्रामीण परिवेश का एहसास दिलाने वाले इन कॉटेजों में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पर्यटकों की सहूलियत के लिए यहां पयर्टक ग्राम बनाया जा रहा है, जिसमें स्विस कॉटेज बनाए गए हैंय इसका परिवेश तो ग्रामीण है, लेकिन अंदर में सुविधाएं हाईटेक रहेंगी.
मेला प्रबंधक ब्रजेश किशोर सिंह बताते हैं, "पर्यटकों के लिए विशेष तौर पर पर्यटक ग्राम बनाया गया है. बिहार के ग्रामीण परिवेश का लुक देने के लिए स्विस कॉटेज को उसी तरह सजाया गया है. इसमें अटैच वेस्टर्न बाथरूम भी है. ठंडा और गर्म पानी भी उपलब्ध है." मेला परिसर के समीप स्थित बने स्विस कॉटेजों की ऑनलाइन बुकिंग प्राारंभ हो गई है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक साल कार्तिक पूर्णिमा यानी इस साल 12 नवंबर से प्रारंभ होने वाले इस मेले में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान आते हैं. यह भी पढ़ें- बिहार: गया पितृपक्ष मेला शुरू, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया उद्घाटन.
उन्होंने कहा कि 11 नवंबर से 18 नवंबर तक चलने वाले इस मेले में इस स्विस कॉटेज का 24 घंटे का किराया छह हजार रुपये है. एक महीने तक चलने वाले इस मेले में जैसे-जैसे मेला आगे बढ़ेगा, सप्ताह दर सप्ताह स्विस कॉटेज का किराया कम होता जाएगा. चार दिसंबर से 11 दिसंबर तक स्विस कॉटेज में रहने वालों को 24 घंटे के मात्र 1,500 रुपये चुकाने होंगे.
उन्होंने कहा, "11 और 12 नवंबर को 13 स्विस कॉटेज विदेशी मेहमानों ने बुक कराए हैं, जबकि कई अन्य विदेशी इसके लिए संपर्क कर रहे हैं. यहां रुकने वाले ज्यादातर मेहमान विदेशी ही हैं. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी रहेंगे."