National Tourism Day 2019: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस आज, वेकेशन मनाने के लिए बेस्ट हैं भारत के ये टॉप 10 टूरिस्ट प्लेस
भारत के मशहूर पर्यटन स्थल (Photo credits: Pixabay/ Wikimedia Commons/ flickr)

National Tourism Day 2019: भारत के गौरवशाली इतिहास (History), सांस्कृतिक (Culture) और भौगोलिक विविधता की झलक करीब से देखने के लिए विदेशी पर्यटक (Tourist) हर साल भारी तादात में भारत का रुख करते हैं. भारत में कई ऐसे खूबसूरत और मशहूर पर्यटन स्थल (Famous Tourist Places) हैं, जो अपनी खासियतों के लिए दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं. हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस यानी 'नेशनल टूरिज्म डे' (National Tourism Day)  मनाया जाता है. देश की अर्थव्यवस्था के लिए पर्यटन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से भारत सरकार (Government of India) द्वारा पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत की गई.

दरअसल, भारत में पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं, इसलिए हमारा देश धीरे-धीरे दुनियाभर के सैलानियों का पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस बनता जा रहा है. यह यात्रा का एक ऐसा देश है जो पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है. दुनियाभर से पर्यटक भारत के मनमोहक दृश्य, सांस्कृतिक व भौगोलिक विविधता के साथ शांति और गौरवशाली इतिहास को जनाने के लिए आते हैं, बेशक भारत में खूबसूरत पर्यटन स्थलों की भरमार है, लेकिन पर्यटन दिवस के खास मौके पर चलिए हम आपको रूबरू कराते हैं कुछ सुंदर पर्यटन स्थलों से, जहां पर आप सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं.

1- दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में देश के गौरवशाली इतिहास को बयां करने वाली कई इमारतें, स्मारक, किले, बगीचे, व्यस्ततम सड़कें और बाजार हैं. यहां स्थित दिल्ली का लाल किला, कुतुबमीनार, जंतर-मंतर, संसद भवन, मेट्रो रेल, मुगल गार्डन और अक्षरधाम मंदिर जैसे कई खूबसूरत स्थल पर्यटकों का मन मोह लेते हैं. यह भी पढ़ें: घुमक्कड़ लड़कियों के लिए भारत के टॉप 5 टूरिस्ट प्लेस, जहां अकेले घूमना है एकदम सेफ

2- मुंबई

समुद्र किनारे बसी मायानगरी मुंबई को बॉलीवुड हस्तियों का मुख्य रैनबसेरा माना जाता है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कई बीच हैं जहां आप शाम को सैर-सपाटे का आंनद ले सकते हैं. यहां की गगनचुंबी इमारतें, लग्जरी हॉटल्स देशभर में मशहूर हैं. यहां स्थित मरीन ड्राइव, होटल ताज, गेटवे ऑफ इंडिया, बांद्रा-वर्ली सी लिंक, महालक्ष्मी मंदिर, सिद्धिविनायक, हाजी अली जैसी कई जगहें पर्यटकों के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं.

3- उत्तराखंड

अगर आप एडवेंचर टूरिज्म और स्पोर्ट्स का शौक रखते हैं तो देवभूमि उत्तराखंड आपका इंतजार कर रहा है. प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत पहाड़ों से घिरा उत्तराखंड सैलानियों के भीतर रोमांच पैदा करता है. यहां नैनीताल, हरिद्वार और औली जैसे कई मशहूर स्थल हैं जहां आप ट्रैकिंग, स्कीइंग, राफ्टिंग जैसे कई एडवेंचर से भरपूर खेलों लुत्फ उठा सकते हैं. यहां कई धार्मिक स्थल ऐसे भी हैं जो देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में मशरहूर हैं.

4- वाराणसी

पवित्र गंगा नदी किनारे बसी धार्मिक नगरी वाराणसी भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान रखता है. भगवान शिव की नगरी काशी को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र शहर माना जाता है. यहां हिंदू धर्म के कई देवी-देवताओं के साथ जैन और बौद्ध धर्म के प्राचीन मंदिर हैं. यहां का मुख्य आकर्षण गंगा पूजा, गंगा नदी, सारनाथ, दशाश्वमेघ घाट, अस्सी घाट, बनारस घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, मानमंदिर घाट, संकट मोचन मंदिर आदि प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं. यह भी पढ़ें: भारत के 5 खूबसूरत आइलैंड, जहां आप अपने वेकेशन को बना सकते हैं यादगार

5- राजस्थान

राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में घूमने के लिए अक्टूबर से फरवरी के बीच का समय खास होता है. इन महीनों में पूरे राजस्थान का मौसम ही आमतौर पर गुलाबी रहता है. राजस्थान के बीकानेर में जूनागढ़ फोर्ट, लालगढ़ पैलेस,नैशनल रिसर्च सेंटर, गंगा सिंह म्यूजियम, करणी माता मंदिर, गजनेर पैलेस, गजनेर वाइल्ड-लाइफ सेंचुरी पर्यटकों के लिए खास है. यहां स्थित उदयपुर को झीलों की नगरी कहा जाता है जो बहुत प्राचीन और खूबसूरत शहर है. खूबसूरती के कारण उदयुपर को 'वेनिस ऑफ ईस्ट' भी कहा है.

इसके अलावा राजस्थान की राजधानी जयपुर 'भारत का पेरिस' कहलाता है. जयपुर को पिंक सिटी भी कहा जा है. यहां के पर्यटन स्थलों में नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला जहां विश्व की सबसे बड़ी तोप है, पानी के बीचों बीच बना जलमहल, हवामहल, सिटी पलेस, भव्य आमेर किला, शिलामाता मंदिर, गलता तीर्थ, अल्बर्ट हॉल, रामनिवास बाग आदि प्रमुख है.

6- मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश स्थित खजुराहो के मंदिर दुनियाभर के सैलानियों को भारत तक खींच लाते हैं. खजुराहो मध्यप्रदेश के ओरछा में स्थित है. यहां एक साथ कई मंदिर हैं, जहां के वाह्य दीवारों का निर्माण और कला कामसूत्र थीम पर आधारित है. मध्य प्रदेश में पंचमढ़ी, बांधवगढ़ नेशनल पार्क, कान्हा नेशनल पार्क, ग्वालियर, सांची स्तूप, उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर और सतपुड़ा के जंगल जैसे कई धार्मिक, एडवेंचरस और ऐतिहासिक स्थल हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.  यह भी पढ़ें: 10 हजार से भी कम खर्च में करें भारत के इन 5 खूबसूरत पर्यटन स्थलों की सैर

7- पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में कई मशहूर पर्यटन स्थल हैं जो पर्यटकों को यहां आने पर मजबूर कर देते हैं. दार्जिलिंग जिले में स्थित मशहूर हिल स्टेशन कालिंगपोंग में बहुत सारे औपनिवेशि भवन मौजूद हैं. यहां आप मोरगन हाउस, क्राकटी, गलिंका, रिंगकिंग फॉर्म, साइदिंग खास हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में सुंदरवन नेशनल पार्क, विक्टोरिया स्मारक, दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कंचनजुंगा, बेलूर मठ, ईडन गार्डन, हावड़ा ब्रिज, टाइगर हिल और दार्जिलिंग जैसे कई धार्मिक और खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं, जहां आप घूम सकते हैं.

8- केरल

केरल के तटवर्ती शहर कच्च्चि को अरब सागर की रानी कहा जाता है. अपने स्वादिष्ट मसालेदार भोजन और नारियल के पेड़ों के कारण प्रसिद्ध काच्च्चि भारत के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां स्थित भगवान शिव का एर्नाकुलाथाप्पन मंदिर, चर्च ऑफ सेंट फ्रांसिस, चेराई बीच, वास्कोडिगामा स्क्वायर, गुरूद्धारा श्री गुरूसिंह सभा, डच महल, बोलघट्टी महल, हिल महल, मरीन ड्राइव, कांजिरामट्टम मस्जिद इत्यादी काफी मशहूर हैं, जिनकी सुंदरता देखने लायक है.

9- मेघालय

मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग हमेशा से पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा है. इस पर्यटन स्थल को भारत के 'पूरब का स्कॉटलैंड' भी कहा जाता है. इस शहर में मौसम हमेशा सुहावना बना रहता है. लेकिन मानसून के दौरान जब यहां बारिश होती है तो पूरे शहर की खूबसूरती और निखर जाती है. आप यहां लेडी हैदरी पार्क, कैथोलिक चर्च, गोल्फ कोर्स, Spread Eagle Falls,शिलॉन्ग पीक और Elephant Falls जैसी जगहें देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: भारत में हनीमून मानाने के टॉप 5 डेस्टिनेशन

10- गोवा

समुद्र के किनारे बसे गोवा शहर को भारत के 'मिनी यूरोप' के तौर पर जाना जाता है. गोवा देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में मशहूर है. यहां आने वाले पर्यटकों को खुले समुद्र की सैर काफी सुकून पहुंचाता है. यहां के प्रसिद्ध समुद्र बीच अगोंडा तथा कावेलोसिम के साथ दूधसागर झरने का अपना अलग ही अंदाज है. देश की सारी संस्कृतियों को समेटे इस शहर में मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारों के साथ और भी कई धर्मो के पूजास्थल हैं.