ऑफिस की भागदौड़ से थोड़ा सा वक्त निकालकर किसी खूबसूरत पर्यटन स्थल पर परिवार के साथ छुट्टियां बिताने का मज़ा ही कुछ और होता है, लेकिन कई बार लोग सैर-सपाटे में होने वाले खर्च से घबरा जाते हैं. ऐसे में परिवार के साथ किसी खूबसूरत जगह पर छुट्टियां बिताने का उनका सपना अधूरा ही रह जाता है. कई बार तो लोग घूमने के लिए सालभर सेविंग भी करते हैं बावजूद इसके वेकेशन एन्जॉय नहीं कर पाते. अगर आप भी खर्च के डर से घूमने के प्लान को बार-बार कैंसल कर देते हैं तो अब आपको ऐसा नहीं होगा, क्योंकि भारत में कई ऐसे खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं, जिनका दीदार आप 10 हजार रुपए से भी कम में कर सकते हैं.
आज हम आपको देश के कुछ ऐसे ही खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप अपने परिवार के साथ बहुत कम खर्च में घूमने का आनंद उठा सकते हैं.
1- शिमला
प्रकृति की खूबसूरती के बीच बसे शिमला की हरियाली यहां आनेवाले पर्यटकों का मन मोह लेती हैं. अगर आप कम पैसों में प्रकृति के खूबसूरत नजारों का दीदार करना चाहते हैं तो अपने परिवार के साथ शिमला में वेकेशन प्लान कर सकते हैं. गर्मियों में शिमला आने वाले सैलानियों के लिए यहां का मौसम बेहद खुशनुमा अहसास दिलाता है और यहां पर किसी भी वक्त स्नो फॉल शुरू हो जाता है, जिसका पर्यटक भी बेसब्री से इंतजार करते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में हनीमून मानाने के टॉप 5 डेस्टिनेशन
2- नैनीताल
शहर की भीड़भाड से दूर अगर एकांत में आप अपने परिवार के साथ फुर्सत के कुछ पल बिताना चाहते हैं तो देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल का रुख कर सकते हैं. नैनीताल एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां चारों तरफ आपको हरियाली और पहाड़ नजर आएंगे. प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच आप अपने परिवार के साथ नैनी झील में बोटिंग का लुत्फ उठा सकते हैं.
3- ऋषिकेश
उत्तराखंड के ऋषिकेश में हर साल भारी तादाद में एडवेंचर को पसंद करने वाले सैलानी आते हैं. यहां आप 5 से 10 हजार रुपए खर्च करके परिवार के साथ सैर-सपाटे का आनंद उठा सकते हैं. घूमने के अलावा आप कैंपिंग, रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग जैसी कई एडवेंचर से भरपूर एक्टिविटीज को भी एन्जॉय कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर पवित्र गंगा नदी के पास पहुंचकर आपके मन को शांति और सुकून का अहसास होगा.
4- आगरा
सात अजूबों में शुमार आगरा के ताजमहल का दीदार करने के लिए हर साल दुनिया भर से भारी संख्या में सैलानी भारत का रुख करते हैं. अगर आप ताजमहल का दीदार करना चाहते हैं तो परिवार के साथ आगरा में वेकेशन प्लान कर सकते हैं. यहां ताजमहल के अलावा फतेहपुर सिकरी, आगरा फोर्ट जैसी जगहें भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. यहां आप अपने परिवार के साथ 10 हजार रुपए से कम खर्च में घूम सकते हैं.
5- जयपुर
अगर आप राजस्थान की राजस्थानी विरासत, गौरवशाली इतिहास और परंपराओं से रूबरू होना चाहते हैं तो परिवार के साथ पिंक सिटी जयपुर में छुट्टियां बिताने का प्लान बना सकते हैं. जयपुर में आप आमेर फोर्ट, जल महल, हवा महल और नाहरगढ़ फोर्ट का करीब से दीदार कर सकते हैं. खास बात तो यह है कि आपको इसके लिए बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे.