वैसे तो हर कोई अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से थोड़ा सा वक्त निकाल कर अपने परिवार के साथ कहीं दूर सुकून भरे पलों को साथ बिताने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन छुट्टियां न होने के चलते कई बार उन्हें फैमिली वेकेशन के प्लान को कैंसिल करना पड़ता है. अगर आप भी लंबे समय से कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अब अपने परिवार के साथ अपनी पसंदीदा जगह पर वेकेशन एन्जॉय कर सकते हैं, क्योंकि इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में छुट्टियों की भरमार है. अक्टूबर-नवंबर में पड़ने वाली छुट्टियों में आप सोलो ट्रिप, फैमिली ट्रिप या फिर दोस्तों के साथ किसी यादगार ट्रिप पर निकल सकते हैं.
चलिए हम आपको बताते हैं अक्टूबर-नवंबर में पड़ने वाली छुट्टियां और भारत की खूबसूरत जगहें जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं.
अक्टूबर में पड़ने वाली छुट्टियां
अक्टूबर महीने में पड़ने वाली छुट्टियों पर नजर डालें तो 18 अक्टूबर को राम नवमी और 19 अक्टूबर को दशहरा है, जबकि 20-21 को शनिवार और रविवार की छुट्टी है. इन चार छुट्टियों के अलावा अगर आप थोड़ी और लंबी छुट्टी पर जाना चाहते हैं तो 15,16 और 17 अक्टूबर को छुट्टी ले सकते हैं, क्योंकि बीच में 13-14 तारीख को वीकेंड पड़ रहा है.
नवंबर में पड़ने वाली छुट्टियां
बात करें नवंबर महीने में पड़ने वाली छुट्टियों की तो 3 नवंबर को शनिवार और 4 नवंबर को रविवार है, जबकि 7-8 नवंबर को छुट्टी रहेगी. ऐसे में आप 5 और 6 नवंबर को छुट्टी लेकर फैमिली के साथ कोई ट्रिप प्लान कर सकते हैं. इसके साथ ही 9 नवंबर को भाईदूज की छुट्टी है और 10-11 नवंबर को वीकेंड पड़ रहा है. यह भी पढ़ें: भारत के 5 खूबसूरत आइलैंड, जहां आप अपने वेकेशन को बना सकते हैं यादगार
1- भूटान
अपने वेकेशन को एन्जॉय करने के लिए आप भूटान का ट्रिप प्लान कर सकते हैं. प्राकृतिक खूबसूरती से परिपूर्ण भूटान की सैर करने के लिए आपको वीजा की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
2- सिक्किम
भारत के उत्तर-पूर्व में स्थित मशहूर पर्यटन स्थलों में शुमार सिक्किम की खूबसूरत वादियों में घूमने का मज़ा ही कुछ और है. यहां पर कई ऐसी जगहें हैं जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता से आपका मन मोह लेंगी.
3- गोवा
समंदर प्रेमियों के लिए गोवा भारत की सबसे रोमांचक जगहों में से एक है. यहां अक्टूबर-नवंबर के बाद पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है. दूर-दूर से लोग गोवा के बीच और यहां की नाइटलाइफ को एन्जॉय करने के लिए आते हैं. यहां के कलंगूट बीच, अंजुना बीच, चर्च, दूधसागर वॉटरफॉल जैसी कई खूबसूरत जगहें हैं जो पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती हैं.
4- मेघालय
अगर आप हरियाली, पहाड़, झरने और प्रकृति के बीच रहकर सुकून भरे लम्हों को बिताना चाहते हैं तो मेघालय आपका इंतजार कर रहा है. यहां सेवेन सिस्टर फॉल, उमियन लेक, एलीफेंट लेक, शिलॉन्ग व्यू प्वाइंट जैसे कई हिल्स हैं. इसके अलावा यहां के पहाड़, पानी, झरने और हरियाली यकीनन आपके ट्रिप को लंबे समय के लिए यादगार बनाने के लिए काफी हैं. यह भी पढ़ें: 10 हजार से भी कम खर्च में करें भारत के इन 5 खूबसूरत पर्यटन स्थलों की सैर
5- पंचमढ़ी
समुद्रतल से 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मध्य प्रदेश के पंचमढ़ी में हरियाली, प्राचीन गुफाओं और जल प्रपात का दीदार करके आप अपनी सारी थकान और परेशानियों को भूल जाएंगे. यहां अक्टूबर में सैलानियों की काफी भीड़ उमड़ती है. यहां स्थित अप्सरा विहार, पांडव और जटाशंकर गुफा का अद्भुत नजारा सच में देखने लायक है.
6- लद्दाख
अक्टूबर-नवंबर की छुट्टियों में अगर आप अपनी रोजमर्रा की परेशानियों को भूलकर कुछ पल प्रकृति की गोद में बिताना चाहते हैं तो लद्दाख की ट्रिप पर निकल जाइए. अगर आप घूमने के शौकीन है तो आपको लद्दाख की सैर जरूर करनी चाहिए. यहां स्थित जंस्कार वैली, खरदुंग-ला-पास, हेमिस नेशनल पार्क और स्पीतुक गोम्पा जैसी कई बेहतरीन जगहें आपका इंतजार कर रही हैं.
7- कोलकाता
सिटी ऑफ जॉय के नाम से मशहूर कोलकाता की सैर करने के लिए दुर्गा पूजा का समय सबसे बेहतर माना जाता है. इस शहर में स्थित इंडियन म्यूजियम, हावड़ा ब्रिज, दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कालीघाट काली मंदिर जैसी कई जगहें आपका मन मोह लेंगी. यह भी पढ़ें: बिना वीजा और कम खर्च में आप कर सकते हैं इन देशों की सैर...
8- असम
भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित असम की प्राकृतिक खूबसूरती वाकई काबिले तारीफ है. अगर आप यहां के प्राकृतिक सौदर्य का दीदार करना चाहते हैं तो असम की यात्रा जरूर करें. यहां आकर आप घने जंगलों की सैर, ब्रह्मपुत्र नदी का दीदार और बोट राइड जैसी कई एक्टीविटीज को एन्जॉय कर सकते हैं.
9- अंडमान एंड निकोबार
अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो अंडमान एंड निकोबार आइलैंड की सैर कर सकते हैं. यहां आप स्कूबा डाइविंग, पैरासेलिंग जैसी एडवेंचर से भरपूर एक्टीविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा यहां स्थित राधानगर बीच, सेल्यूलर जेल नेशनल मेमोरियल, पोर्ट ब्लेयर का राजीव गांधी वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और महात्मा गांधी मरीन नेशनल पार्क जैसी जगहों की भी सैर कर सकते हैं.
10- हम्पी
अगर आपको खूबसूरत मंदिरों और ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से देखकर आनंद मिलता है तो अक्टूबर-नवंबर की इन छुट्टियों में आप कर्नाटक के हम्पी का ट्रिप प्लान कर सकते हैं. दरअसल, यूनेस्को के 32 भारतीय वर्ल्ड हेरीटेज जगहों में से एक हम्पी अपने शानदार मंदिरों और आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है.