हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार सप्ताह के हर दिन किसी न किसी देवी अथवा देवता के नाम समर्पित होता है. रविवार का दिन रवि अर्थात नौ ग्रहों में सबसे महत्वपूर्ण ग्रह सूर्य को समर्पित माना जाता है. इसलिए रविवार के दिन सूर्य की विधिवत् पूजा करने से बड़े से बड़े कष्ट दूर हो जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र में उल्लेखित है कि जिसकी कुण्डली में सूर्य कमजोर होता है, सारे सुख-साधन उपलब्ध होने के बावजूद उसके जीवन में संकट अथवा समस्याएं किसी ना किसी रूप में आती ही रहती हैं. उसकी ऊर्जा में कमी, बीमारियां एवं आय के स्त्रोत में बाधाएं बनी रहती हैं. ऐसी किसी भी संकट की घड़ी में अगर हम सूर्य देव की पूजा अर्चना एवं अन्य उपाय करें, तो जीवन में हर वह चीज प्राप्त होता है, जिसकी हमें लालसा रहती है. आइये जानें रविवार के दिन किन उपायों से किस तरह के पुण्य-लाभ प्राप्त हो सकते हैं.
* रविवार की सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान कर सूर्य देव को जल एवं लाल पुष्प तथा रोली मिला जल अर्पित करें. इससे धन की समस्या का शीघ्र समाधान होता है.
* रविवार के दिन सूर्यास्त के पश्चात पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखी दीपक में तेल का दीप जलायें. चौमुखी दीप माँ लक्ष्मी को सर्वाधिक प्रिय है. इसीलिए अधिकांश लक्ष्मी पूजन में चौमुखी दीप जरूर जलाये जाते हैं.
* रविवार के दिन जब शुक्लपक्ष लगा हो, सूर्य देव को जल अर्पित करते समय आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करने से सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. बीमारियां ठीक होती हैं, एवं आय के स्त्रोत खुलते हैं. आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ शुद्ध उच्चारण के साथ ही पढ़ना चाहिए. यह भी पढ़ें : Sesame Seeds: तिल के बीज स्वादिष्ट व्यंजनों या पूजा के अलावा सेहत के लिए भी बेहद गुणकारी है! जानें इसके छः फायदे!
'ॐ अस्य आदित्यह्रदय स्तोत्रस्य अगस्त्यऋषि: अनुष्टुप्छन्दः आदित्यह्रदयभूतो
भगवान् ब्रह्मा देवता निरस्ताशेषविघ्नतया ब्रह्माविद्यासिद्धौ सर्वत्र जयसिद्धौ च विनियोगः'
* रविवार के दिन रात के समय सोने से पूर्व अपने सिरहाने की ओर शक्कर मिला एक गिलास दूध रखें. इसे खुले ही रहने दें, ढंके नहीं. अगले दिन सूर्योदय होने से पहले ही उस दूध को किसी बबुल के पेड़ की जड़ में डालकर वापस आ जायें. 11 रविवार निरंतर ऐसा करने से रूठी हुई लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं औऱ आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी होने लगती है. आप कर्ज लेने नहीं देने की स्थिति में आ जाते हैं.
* रविवार के दिन सुबह-सवेरे स्नान एवं विष्णु जी की पूजा करने के पश्चात किसी सरोवर में पल रही मछलियों को आटा खिलाएं. लेकिन ध्यान रहे कि जितने भी रविवार को ये कार्य करते हैं, मांसाहार से दूर रहें.
* रविवार के दिन सूर्योपासना के समय जातक को अपने मस्तक पर पीले चंदन का टीका लगाना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से माँ लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं.
* ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, आपकी कमाई में अवरोध आ रहे हैं तो आप रविवार के दिन व्रत रहते हुए सूर्य देव की आराधना करें. इस दिन भूल से भी किसी भी तरह के नमक के सेवन से परहेज करें.