रिलेशनशिप में जब दिखने लगे ये 5 संकेत तो समझ लें कि पार्टनर से अलग होने का आ गया है समय
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

रिश्ता (Relationship) चाहे पति-पत्नी (Husband-Wife) या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड (Girlfriend- Boyfriend) का हो या फिर दोस्ती (Friendship) का, हर कोई अपने रिश्ते को बेहतर तरीके से निभाने की कोशिश करता है, लेकिन कई बार न चाहते हुए भी रिश्ते में ऐसे हालात बन जाते हैं जो अलगाव का कारण बनते हैं. वैसे छोटी-मोटी तकरार तो हर रिश्ते में देखने को मिलती है, लेकिन अगर रिश्ते में तकरार समय के साथ बढ़ती ही जाए तो फिर उस रिश्ते का टिकना मुश्किल हो जाता है. हालांकि रिश्ते में कुछ संकेत पहले से ही दिखाई देने लगते हैं जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि आपका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगा. बस जरूरत है तो इन संकेतों (Signs of Breakup) को समझने की.

चलिए हम आपको बताते हैं वो 5 संकेत (5 Signs) जो अगर किसी रिश्ते पर हावी होने लगे तो समझ लीजिए कि अब आपको उस रिश्ते से अलग (Breakup) होने की जरूरत है.

1- पार्टनर के साथ होने पर घुटन महसूस होना

आमतौर पर जब महिला और पुरुष पार्टनर एक-दूसरे के साथ समय बिताते हैं तो उन्हें एक-दूसरे का साथ पसंद आता है, लेकिन अगर पार्टनर के साथ होने बावजूद आपको घुटन महसूस हो या फिर खुश नहीं हैं, तो यह संकेत है कि आपके रिश्ते में कुछ भी अच्छा नहीं है. इस स्थिति में अपने पार्टनर के साथ बैठकर बात करें और अगर फिर भी बात नहीं बनती है तो आपको अलग होने का फैसला कर लेना चाहिए. यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप में जब होने लगे ये 5 बातें तो समझ लीजिए कि आप हो रहे हैं भावनात्मक शोषण के शिकार

2- रिश्ते को बचाने की एक तरफा कोशिश

एक रिश्ता तभी मजबूत और कामयाब हो सकता है जब दोनों पार्टनर इस रिश्ते को सम्मान दें. रिश्ते में सम्मान की कमी या एक-दूसरे को नजरअंदाज करने की आदत रिश्ते की डोर को कमजोर कर देती है. किसी भी रिश्ते को तभी बचाया जा सकता है जब दोनों ओर से कोशिश की जाए. जब रिश्ते को बचाने की कोशिश एक तरफा हो जाए तो ऐसे में रिश्ते से अलग हो जाने में ही भलाई है.

3- पहले की तरह खुद को पसंद न करना

अपने पार्टनर से मिलने से पहले आप खुद को पसंद करते थे, लेकिन रिश्ते की शुरुआत के बाद अगर आपका प्यार खुद के लिए कम होने लगे या फिर आप खुद को पहले की तरह पसंद करना बंद कर दें तो यह इस बात का संकेत है कि आपका रिश्ता अब आपके लिए महत्व नहीं रखता है. जब आप खुद से ही प्यार नहीं करेंगे तो साथी के साथ प्यार निभाना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में सोचे-समझें और इस रिश्ते से खुद को अलग करके जीवन में आगे बढ़ें.

4- पार्टनर के बदल जाने की झूठी उम्मीद

अगर आए दिन आपका पार्टनर आपसे झगड़ता है और फिर भी आप उसके बदल जाने की उम्मीद करते हैं तो हो सकता है कि आपको इसमें निराशा मिले. अगर काफी कोशिशों के बाद भी आपका पार्टनर नहीं बदल पाया है तो उसके बदलने की बजाय खुद को बदलें. इस रिश्ते में झूठी उम्मीद पर टिके रहने की बजाय इससे अलग होकर मजबूती से आगे बढ़ें.

5- जब दोस्त देने लगें ब्रेकअप का सुझाव

हम कई बार जो बातें अपने पार्टनर से नहीं कह पाते हैं वो अपने दोस्तों से जरूर शेयर करते हैं. अगर आपके रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा है और इस बात को जानने के बाद आपके दोस्त या परिवार वाले भी आपको ब्रेकअप की सलाह देने लगें तो आपको समझ जाना चाहिए कि अब आपको ज्यादा दिन उस रिश्ते में बंधकर रहने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है. यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप में लगभग हर कपल के साथ होती है ये 5 बातें, ऐसे करें इनका सामना

गौरतलब है कि रिश्ते में दिखने वाले इन संकेतों को समय रहते पहचानकर अपने पार्टनर के साथ बैठकर बात करें. अगर बीतचीत के जरिए रिश्ते को बचाने का कोई रास्ता निकलता है तो उस पर अमल करें, नहीं तो आपसी सहमति से इस रिश्ते से अलग हो जाएं और जीवन में आगे बढ़ने की कोशिश करें.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय  अलग-अलग हो सकती है.