सेक्स के दौरान होना पड़ता है दर्द से दो-चार, तो ये 5 वजहें हो सकती हैं जिम्मेदार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

कई बार सेक्स (Sex) के दौरान महिला पार्टनर (female partner) के प्राइवेट पार्ट (Private Part) में दर्द (Pain) होता है. वैसे कभी-कभी सेक्स या इंटरकोर्स (Intercourse) के दौरान दर्द का होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर बार-बार इस तरह की समस्या से आपको दो-चार होना पड़े तो इसे हल्के में न लें. दरअसल, सेक्स के दौरान लगातार दर्द की समस्या होना किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है. मेडिकल भाषा (Medical term) में इस तरह के दर्द को डिस्पोरेनिया भी कहा जाता है.

कई बार सेक्स के दौरान दर्द के साथ-साथ महिलाओं के प्राइवेट पार्ट से ब्लड भी निकलने लगता है, लेकिन अपनी इस समस्या को छुपाने की बजाय आपको गायनोकोलॉजिस्ट से बात करनी चाहिए और अपना इलाज कराना चाहिए.

1- इंफेक्शन

अगर सेक्स के दौरान प्राइवेट पार्ट में दर्द होता है तो इसके लिए वजाइना में सूखापन या इंफेक्शन जिम्मेदार हो सकता है. इंफेक्शन के कारण महिलाओं को प्राइवेट पार्ट में जलन और खुजली की शिकायत होती है, जिसके चलते सेक्स के दौरान उन्हें दर्द से दो-चार होना पड़ता है.

2- डिप्रेशन

अधिकांश महिलाओं पर ऑफिस और घर के कामों का प्रेशर होता है, जिसके चलते वो डिप्रेशन और तनाव की शिकार हो जाती हैं. अगर आपकी पार्टनर तनाव या डिप्रेशन के दौर से गुजर रही है तो वो सेक्स को अच्छी तरह से एन्जॉय नहीं कर पाएगी और इंटरकोर्स के दौरान उसे प्राइवेट पार्ट के दर्द से गुजरना पड़ सकता है.

3- पेल्विक में सूजन

सेक्स या इंटरकोर्स के दौरान प्राइवेट पार्ट में दर्द पेल्विक में सूजन के कारण भी हो सकता है. इससे आए दिन उन्हें सेक्स के बाद ऐंठन महसूस हो सकती है और दर्द की शिकायत रह सकती है. ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप विशेषज्ञ से सलाह लें. यह भी पढ़ें: सेक्स से दूर भागती है आपकी पार्टनर तो इसके लिए ये 5 वजहें हो सकती हैं जिम्मेदार

4- योनि में संकुचन

सेक्स के दौरान महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में दर्द का कारण योनी में संकुचन भी हो सकता है. कई बार महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स में संकुचन की वजह से सेक्स के दौरान दर्द होता है. हालांकि डॉक्टरी सलाह की मदद से इस समस्या से निजात मिल सकती है.

5- लुब्रिकेशन की कमी

महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में सूखापन और नेचुरल लुब्रिकेंट्स की कमी भी दर्द का कारण बन जाती है. इसके लिए सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल करके एंटरकोर्स के दौरान होनेवाले दर्द से काफी हद तक बचा जा सकता है.