Teacher's Day Speech 2021: कोविड-19 के गाइड लाइन्स को फालो कर ऐसे मनाएं टीचर्स डे! जानें एक्स स्टुडेंट की वर्चुअल स्पीच के रोचक टिप्स!
टीचर्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

मान्यवर प्रधानाचार्य महोदय, पूज्यनीय शिक्षकों एवं बहुत प्यारे-प्यारे बच्चों, सबसे पहले आप सभी को शिक्षक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं! एक पूर्व छात्र के लिए इससे बड़ी खुशनसीबी क्या हो सकती है कि उसे शिक्षक दिवस जैसे पावन अवसर पर अपने ही स्कूल में छात्रों एवं शिक्षकों को संबोधित करने का अवसर दिया गया है. इसके लिए मैं माननीय प्रधानाचार्य महोदय का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं. मेरे जेहन में स्कूल के प्रांगण में मनायी शिक्षक दिवस की कुछ स्मृतियां आज भी चलचित्र की तरह घूमती हैं, कि कैसे हम सभी छात्र भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने शिक्षकगणों का सम्मान करते थे, उन्हें पुष्प-गुच्छ एवं उपहार आदि भेंट करते थे. लेकिन आज जब सारी दुनिया कोरोना की महामारी से त्रस्त है, रूबरू होकर शिक्षक दिवस सेलीब्रेट करना उचित नहीं होगा.

मित्रों, शिक्षक दिवस का यह पर्व हम स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में सेलीब्रेट करते हैं. इस दिन हम अपने शिक्षकगणों का सम्मान करते हैं. उन्हें पुष्प-गुच्छ एवं उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. लेकिन कोरोना के कारण स्कूल बंद होने से हम किसी भी तरह का आयोजन नहीं कर सकते. मगर आप निराश ना हों, मेरे पास कुछ ऐसे आयडियाज हैं, जिसके जरिये आप घर बैठे अपने शिक्षक का मान-सम्मान कर सकते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही आयडियाज आपसे शेयर रहे हैं.

* म्युजिक वीडियो बनाकर शिक्षक को सम्मान दें!

कोरोना काल में बहुत-सी सेलीब्रेटीज और नॉन सेलीब्रेटीज ने टाइम पास के लिए सामूहिक वर्चुअल म्युजिकल वीडियो बनाये, जो खूब सराहे गये. यहां हम 8-10 दस छात्रों का समूह बनाकर किसी गाने विशेष के साथ अपने शिक्षक के लिए थैंक्यू म्युजिकल वीडियो बना सकते हैं. लेकिन गाने की पंक्तियों में शिक्षक के प्रति आभार का अहसास अवश्य होना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि किसी भी शिक्षक के लिए यह वीडियो यादगार साबित होगा. यह भी पढ़ें : Teacher’s Day Gift 2021: जानें इस शिक्षक दिवस पर अपने फेवरेट शिक्षक को क्या उपहार दें?

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये शिक्षक के अतीत की बातें शेयर करें!

चार से पांच छात्र संयुक्त रूप से पूर्व नियोजित योजना के साथ अपने प्रिय अध्यापक को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये जोड़े, और एक-एक कर सारे बच्चे अपने अमुक टीचर के साथ पुरानी खट्टी-मीठी स्मृतियों को सुनाएं, विशेष रूप से शिक्षक द्वारा आपको की गई मदद का जिक्र अवश्य करें और उनके प्रति आभार प्रकट करें.

अपने कक्षाध्यापक को स्पेशल फील करवायें!

शिक्षक दिवस के दिन आप अपने कक्षाध्यापक को फोन करें और उन्हें विश करें. बेहतर होगा कि आप अपने हाथों से ग्रीटिंग कार्ड बनाकर साथ में एक पुष्प-गुच्छ अपने कक्षाध्यापक को ऑनलाइन भिजवाएं. कोरोना काल में अपने प्यारे विद्यार्थी से ऐसा सम्मान पाकर आपके कक्षाध्यापक को अच्छा लगेगा. वे कुछ अलग फील करेंगे.

डेडिकेडेट मिमिक्री वीडियो!

अभी हमने आपको म्युजिक वीडियो बनाने का आयडिया बताया था. यह वीडियो उससे कुछ अलग होगा. आप आठ-दस बच्चे मिलकर अपने अमुक अध्यापक के चिरपरिचित अंदाज की अपने-अपने तरीके से कॉपी करें. इसकी तैयारी पहले से करेंगे तो मिमिक्री में वैरायटी देखने को मिलेगी. अब वेवेक्स से अध्यापक को जोड़ें और एक-एक छात्र अपनी स्टाइल में अध्यापक की मिमिक्री करें. यकीन मानिये आपके शिक्षक को आपका यह कार्यक्रम बहुत अच्छा लगेगा. मगर इस बात का ध्यान रखें कि मिमिक्री में अध्यापक का अपमान नहीं होना चाहिए.