हिंदू धर्म शास्त्रों में सावन मास भगवान शिव का प्रिय माह बताया गया है. यूं तो सावन के हर सोमवार पर शिवजी की विशेष पूजा-अनुष्ठान का विधान है, लेकिन ज्योतिषियों के अनुसार सावन के किसी भी दिन भगवान शिव की पूजा-अनुष्ठान कर शिवजी की कृपा प्राप्त की जा सकती है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष 22 जुलाई 2024, सोमवार से सावन माह शुरू होकर 19 अगस्त 2024, सोमवार को समाप्त हो रहा है. इस तरह सोमवार से शुरू होकर सोमवार को खत्म होने के कारण भी यह सावन शिव-भक्तों के लिए बेहद पुण्यदायी माना जाता है. सावन मास भगवान शिव को इसलिए भी समर्पित मानते हैं, क्योंकि इस माह भगवान शिव से संबंधित पर्व, सावन सोमवार व्रत, मंगला गौरी व्रत, कांवड़ यात्रा, शिवरात्रि, हरियाली तीज, नागपंचमी और प्रदोष व्रत जैसे आध्यात्मिक पर्व पड़ रहे हैं. आइये जानें सावन में पड़ने वाले शिवजी एवं उनके परिवार से संबद्ध पर्वों की सूची
सावन माह के व्रत एवं पर्व
तिथि दिन पर्व/व्रत
22 जुलाई 2024, सोमवार - पहला सावन सोमवार व्रत
23 जुलाई 2024, मंगलवार - पहला मंगला गौरी व्रत
24 जुलाई 2024, बुधवार - गजानन संकष्टी चतुर्थी व्रत
27 जुलाई 2024, शनिवार - कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
29 जुलाई 2024, सोमवार - दूसरा सावन सोमवार व्रत
30 जुलाई 2024, मंगलवार - दूसरा मंगला गौरी व्रत
31 जुलाई 2024, बुधवार - कामिका एकादशी
05 अगस्त 2024, सोमवार - तीसरा सावन सोमवार व्रत
06 अगस्त 2024, मंगलवार - तीसरा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
08 अगस्त, 2024, गुरुवार - विनायक चतुर्थी
09 अगस्त 2024, शुक्रवार - नाग पंचमी
12 अगस्त 2024, सोमवार - चौथा सावन सोमवार व्रत
13 अगस्त 2024, मंगलवार - चौथा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
16 अगस्त, 2024, शुक्रवार - पुत्रदा एकादशी
19 अगस्त 2024, सोमवार - रक्षा बंधन, पांचवां सावन सोमवार व्रत,
इस सावन माह के मुख्य व्रत/पर्व एवं इनके महत्व
सावन सोमवार व्रतः सावन सोमवार के दिन व्रतधारियों द्वारा भगवान शिव की पूजा, शिवलिंग का दर्शन करने से जीवन की हर बाधाएं दूर होती हैं. भगवान शिव के आशीर्वाद से सुख, समृद्धि एवं खुशहाली आती है. इस सावन माह में 22 और 29 जुलाई तथा 05, 12 एवं 19 अगस्त को सोमवार पड़ रहे हैं.
मंगला गौरी व्रतः मंगला गौरी का व्रत सुहागन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए मंगला गौरी के दिन व्रत रखती हैं और देवी पार्वती की पूजा करती हैं. ऐसी भी मान्यता है मंगला गौरी पूजा करने से दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहती है. इस सावन माह में 23 एवं 30 जुलाई तथा 06, 13 एवं 19 अगस्त 2024 को मंगला गौरी का व्रत रखा जा सकता है.
नाग पंचमी: सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है. इस वर्ष 9 अगस्त 2024 को नागपंचमी पड़ रही है. नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा से आध्यात्मिक शक्ति, धन-धान्य एवं सभी मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है. जिनकी कुंडली में सर्प दोष होता है, इस दिन नाग देवता की पूजा से सर्प दोष से मुक्ति मिलती है.
रक्षाबंधनः सनातन धर्म में रक्षाबंधन (राखी) पर्व का खास महत्व है. यह पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर आरती उतारती हैं, और उनकी कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर उनके लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं. प्रत्योत्तर में भाई बहन की रक्षा करने का संकल्प लेते हुए बहन को उपहार आदि देता है. इस वर्ष 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन मनाया जायेगा.