Women Should Avoid These Mistakes: आपने वो कहावत तो सुनी होगी कि हर कामयाब पुरुष (Man) के पीछे एक औरत (Woman) का हाथ होता है. एक महिला की महत्ता इसी से समझी जा सकती है कि एक औरत ही घर को संवारती है और औरत ही उसे बर्बाद भी करती है. औरत चाहे तो एक घर को स्वर्ग बना सकती है और अगर वो चाहे तो उसे नर्क भी बना सकती है. औरत को गृहलक्ष्मी भी इसीलिए कहा जाता है, क्योंकि हर औरत में लक्ष्मी का वास होता है. कहा जाता है कि जिस घर में स्त्री नहीं होती वहां ना बरकत होती है और ना ही उस घर में सुख, शांति और खुशहाली आ सकती है.
ऐसे में हर औरत को अपनी अहमियत समझते हुए ऐसी किसी भी गलती से बचना चाहिए, जिससे घर की सुख-शांति भंग होने का अंदेशा हो. आइए नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ गलतियों पर जिनसे महिलाओं (Women Should Avoid these Mistakes) को बचना चाहिए, वरना लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और उनके पति को भी कई कष्ट भोगने पड़ सकते हैं.
महिलाएं इन गलतियों से बचें
- घर की महिलाओं को प्रतिदिन सुबह सूर्योदय से पूर्व उठ कर घर की साफ सफाई करनी चाहिए और प्रतिदिन स्नान करने के बाद पूजा-अर्चना करनी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.
- बेटी को बेटे से कमतर मानते हुए उसका अपमान नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस तरह से आप जाने-अनजाने लक्ष्मी का अपमान करती हैं.
- पति के साथ कड़वे वचन में बात नहीं करनी चाहिए और ना ही उससे लड़ाई-झगड़ा करना चाहिए. यही बातें पति पर भी लागू होती हैं. झगड़े-विवाद से घर में अशांति होती है, और लक्ष्मी ऐसे घर में प्रवास नहीं करतीं.
- प्रातःकाल उठकर माता-पिता अथवा सास-ससुर का पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए. घर के हर बड़े-बुजुर्गों को पूरा मान-सम्मान देना चाहिए. उन्हें कटु वचन नहीं बोलना चाहिए. उनका आशीर्वाद आपकी जिंदगी को संवार देता है
- घर की महिलाओं के प्रत्येक आचरण पर माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, इसलिए घर की मुख्य गृह-लक्ष्मी को हमेशा मृदु व्यवहार करना चाहिए.
- अक्सर हम झाडू को घर की साफ-सफाई करने की एक वस्तु भर मानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि झाडू लक्ष्मी का प्रतीक होता है. इसलिए झाडू का इस्तेमाल करके इसे किसी साफ-सुथरी जगह पर ही रखनी चाहिए. झाड़ू को फेंकना या उसे पैरों से छूना भी लक्ष्मी का अपमान होता है. इससे लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं.
- रात में खाने के बाद जूठे बर्तन सिंक में नहीं रखने चाहिए. ऐसा करने से घर में लक्ष्मी प्रवेश नहीं करतीं, क्योंकि लक्ष्मी स्वच्छ घरों में ही प्रवास करती हैं. इसलिए सोने से पहले सारे जूठे बर्तन साफ करने के बाद ही सोने जाना चाहिए. यह भी पढ़ें:सोते समय आग का सपना देखें तो समझ लीजिये कि आपकी जिंदगी में ऐसा कुछ होने वाला है! सपने में आग बुझाते देखें तो ऐसा करें!
- सुहागन महिलाएं जिस सिंदूरदानी से सिंदूर निकालकर अपनी मांग भरती हैं, वह सिंदूरदानी किसी और को नहीं देना चाहिए. इससे पति को कष्ट हो सकता है. इसके अलावा सिंदूर लगाएं अकेले में और सिर पर पल्ला डालकर लगाना चाहिए. ऐसा करने से लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
- सुहागन स्त्रियों को अपने पैरों के पायल और हाथों की चूड़ियां किसी दूसरी महिला को नहीं देनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से घर में अशुभ होता है और पति पर बुरा असर पड़ सकता है. उसे अपने कार्य में सफलता भी नहीं मिलती.
- सुहागन स्त्रियां माथे की बिंदी भी किसी दूसरे को नहीं देनी चाहिए. क्योंकि हिंदू धर्म में इसे सुहागन का प्रतीक माना जाता है.
- कभी हंसी-मजाक में भी पति से शादी के बाद दुबारा मांग में सिंदूर नहीं भरवाना चाहिए.
कहा जाता है कि जो महिलाएं इन गलतियों से बचती हैं उन पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है और उनका वैवाहिक जीवन सुखमय होता है. इसके साथ ही घर-परिवार में सदैव खुशहाली बनी रहती है.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.